Gujarat: गुजरात में नर्स की मोत, प्रेमी से संबंध बनाते हुई ब्लीडिंग

SUICIDE

गुजरात (Gujarat) में प्रेमी से संबंध बनाते समय हुई ब्लीडिंग से नर्स की मौत का मामला चर्चा में है। पुलिस ने नर्सिंग छात्रा की मौत (Nursing Student Death) के मामले में प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। बता दे कि यह घटना 23 सितंबर की है। लेकिन आरोपी की गिरफ्तारी पर यह राज उजागर हुआ है।

 

पुलिस के मुताबिक प्रेमिका को ज्यादा रक्त बहने पर वह आरोपी युवक न ही छात्रा को अस्पताल ले गया और न ही किसी चिकित्सा मदद की कोशिश की। वह अपने फोन पर ही सर्च करता रहा, जब संभोग के दौरान रक्तस्राव हो तो क्या करना चाहिए।Gujarat

इतना ही नहीं आरोपी ने ज्यादा ब्लीडिंग होने के बाद भी उससे शारीरिक संबंध बनाए। पुलिस ने ब्वॉयफ्रेंड के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है.Gujarat

पुलिस ने बताया कि उसने अपने एक दोस्त को फोन किया और निजी वाहन का इंतजार किया। अगर छात्रा को वक्त रहते दवा और खून मिल जाता तो उसकी जान बचाई जा सकती थी।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में छात्रा के निजी अंगों में चोट की बात सामने आई है। इससे लगातार रक्तस्राव होता रहा। प्रेमी की लापरवाही से नर्स की जान चली गई।

About Sunil Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 8 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में Best24News.com डिजिटल बेवसाइट का admn हूँ। यहां क्राइम, मनोरजन,, रेलवे, रोडवेज, ​​शिक्षा व रूटिन की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by Sunil Chauhan