ग्रुप डी के अभ्यार्थियों की परीक्षा को लेकर सीएम ने किया अब ये ऐलान

CM haryana

हरियाणा: मनोहर सरकार ने बार फिर अभ्यार्थियों को बड़ा तोहफा दिया है। सीएम ने 21 और 22 अक्टूबर को होने वाली ग्रुप डी की परीक्षा के अभ्यार्थियों के लिए रोडवेज बस सेवा फ्री कर दी है।खुल्ले पैसो का झंझट खत्म, अब डेबिट व क्रेडिट कार्ड से ले सकते हरियाणा रोडवेज में टिकट

सीएम की ओर से आदेश दिए है कि स्टूडेंट का एडमिट कार्ड ही बस पास का काम करेगा। और कंडक्टर को दिखाने पर कोई किराया नहीं लगेगा। लाखों लोगो को किराये की राहत देेने पर अभ्यार्थियो ने मनोहर लाल का आभार जताया है।ALERT: नवरात्रों पर फ्री में जीतें Hero Destini, बस ये करना होगा काम ?

पहले भी मिली है छूट: परीक्षा को लेकर किराया माफ को लेकर पहले की कई बार छूट मिली है। इसी के चलते हरियाणा सरकार की यह कार्यविधि विद्यार्थियो को काफी पंसद आई है

About PK Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 5 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में best24news.com डिजिटल बेवसाइट पॉलिटिक्स, मौसम, अपराध की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by PK Chauhan