GRAP-4: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सचिवायल में उच्च स्तरीय बैठक की है। इस बैठक में मंत्री गोपाल राय भी मौजूद रहे। दिल्ली में 13 नवंबर से 20 नवंबर तक ऑड-ईवेन लागू होगा।Earthquake: दिल्ली एनसीआर में फिर आया भूंकप, नेपाल में तबाही
राष्ट्रीय राजधानी में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए अरविंद केजरीवाल सरकार ने सोमवार को बड़ा फैसला लिया है। दिल्ली में 13 नवंबर से 20 नवंबर तक ऑड-ईवेन लागू होगा। इससे पहले लगातार हवा की गुणवत्ता खराब होने के चलते दिल्ली-एनसीआर में ग्रेप का चौथा चरण लागू कर दिया।
दिल्ली में ग्रेप का चौथा चरण लागू
गोपाल राय ने कहा कि BS-III पेट्रोल वाहनों और BS-IV डीजल वाहनों पर जो प्रतिबंध लगाया गया था, वह GRAP-4 में भी जारी रहेगा।
#WATCH | Delhi Environment Minister Gopal Rai says "In view of air pollution, the Odd-Even vehicle system will be applicable for one week from 13th to 20th November…" pic.twitter.com/IPBTrxoOOE
— ANI (@ANI) November 6, 2023
LNG, CNG और इलेक्ट्रिक ट्रकों, आवश्यक सेवाओं के वाहनों को छोड़कर अन्य ट्रकों की दिल्ली में एंट्री बैन है। इसके अलावा GRAP-3 में फ्लाईओवर, ओवरब्रिज और पावर ट्रांसमिशन पाइपलाइनों पर विध्वंस कार्य को छूट दी गई थी। हालांकि, अब उन पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। गोपाल राय ने कहा कि BS-III पेट्रोल वाहनों और BS-IV डीजल वाहनों पर जो प्रतिबंध लगाया गया था, वह GRAP-4 में भी जारी रहेगा।Rewari- Delhi NCR Haryana में प्रदूषण हुआ खतरनाक, आखिर कब मिलेगा दम घोटू हवा से छुटकारा
एक हफ्ते रहेगा ऑड-ईवेन
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि प्रदूषण कम करने के लिए नियमित तौर पर कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि दिवाली के बाद दिल्ली प्रदूषण का स्तर बढ़ सकता है, उसको देखते हुए दिवाली के अगले दिन एक हफ्ते का ऑड-ईवेन का फार्मूला लागू किया जाएगा। यह 13 नवंबर से 20 नवंबर तक लागू रहेगा।
इसके अलावा दिल्ली में अब हर तरह का निर्माण कार्य बंद रहेगा। वहीं अब 11वीं तक की क्लास 10 नवंबर तक बंद रहेंगी। दिल्ली में BS-3 पेट्रोल और BS-4 डीजल कार पर बैन जारी रहेगा।