रोहतक: हरियाणा के रोहतक में कहासुनी को लेकर पौत ने अपने अपनी सगी दादी को गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी वहां से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। Haryana: सेना भर्ती के लिए ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा शुरू, जानिए कहां कहां है सेंटर
गांव नांदल निवासी विजय उर्फ बिट्टू ने बताया कि वे 2 भाई हैं। उसका बड़ा भाई सीआरपीएफ में काम करता है जिसके 2 लड़कियां और एक लड़का है। सोमवार देर रात उसके भाई व भतीजे का झगड़ा हो गया। इसी झगड़े की वजह से उसका भाई श्रीनिवास अपनी मां के पास आ गया तथा मां चंदकौर को इस बाबत बताने लगा।Accident at NH 48: तेज रफतार ट्रक ने क्लीनर को कूचला
लाइसेंसी पिस्टल से मारी गोली
रात को इसी बीच उसका भतीजा भी वहां आ गया जो अपने पिता की लाइसेंसी पिस्टल लिए हुए था। जैसे ही दादी अपने पोते को समझाने लगी तो उसने दादी पर गोली चला दी। पोते ने दादी को 2 गोलियां मारीं है, गोली सीधे चंदकौर के सिर में लगी।
गोली लगते ही मौत: वारदात के वहां से उसका पोता भी वहां से फरार हो गया. घटना की सूचना डायल 112 पर दी गई। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार हत्या आपसी रंजिश के चलते की गई बताई जा रही है। मामला दर्ज कर लिया है।

















