हरियाणा: हरियाणा सरकार किसानों की आमदनी को बढाने के लिए नए नए योजनाए चलाती रहती है। इतना ही ही सरकार बागवानी के प्रति जागरूक करने के लिए भरसक प्रयास कर रही है । सरकार की ओर से बाग लगाने पर किसानों को 70 प्रतिशत तक सब्सिडी भी दी जा रही है।
पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन आवश्यक
सरकार की योजना के अनुसार जिला में किसानों को बाग (Garden) लगाने पर 43,000 रुपये प्रति एकड़ व सब्जी लगाने पर 15,000 रुपये से 25,500 रुपये प्रति एकड़ तक का अनुदान दिया जा रहा है। विभाग की योजनाओं के तहत अमरूद, किनू व बेर के बाग, हाइब्रिड सब्जियों, सब्जी बीज उत्पादन, मधुमक्खी पालन व संरक्षित खेती पर अनुदान देने का प्रावधान है।
इसके लिए मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर फसल का रजिस्ट्रेशन आवश्यक है। इसके अतिरिक्त, बागवानी बीमा योजना के तहत प्राकृतिक आपदा से सब्जियों व बाग पर भी प्रति एकड़ के हिसाब से मुआवजा दिया जा रहा है। इसके लिए विभाग के बीमा योजना पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन आवश्यक है।
सभी जिलों में चलाए जा रहे जागरूकता अभियान
सरकार की ओर से किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए बागवानी विभाग के समय समय जागरूकता अभियान चलाए जा रहे है। विभाग की ओर से माध्यम से कई प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही हैं। इन योजनाओं के द्वारा बागवानी (Garden) को अपनाकर किसान अतिरिक्त आमदनी सुनिश्चित कर सकते हैं।मरने के बाद भी दूसरों को रोशनी देगा “दामोदर”
किसानों को बागवानी विभाग की योजनाओं के अनुसार बाग लगाने पर 70 प्रतिशत तक सब्सिडी भी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि किसानों को बागवानी विभाग की योजनाओं से अवगत करवाने के लिए प्रदेश के सभी जिलों में में जागरूकता अभियान चलाये जा रहे हैं।
लाभान्वित किए गए किसानों की भी पड़ताल
मुख्यमंत्री बागवानी मिशन योजना के तहत पूर्व के वर्षों में लाभान्वित किए गए किसानों की भी पड़ताल की जाएगी। खासकर वैसे किसान जिन्हें बहुवर्षीय बागवानी का लाभ दिया गया था उनकी बागवानी की वर्तमान स्थिति की पड़ताल की जाएगी।मरने के बाद भी दूसरों को रोशनी देगा “दामोदर”
यदि किसी कारणवश पौधे मर चुके हैं तो ऐसे किसानों को हिदायत के साथ मर चुके पौधे की जगह नए पौधे लगाने को कहा जाएगा।
जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि इसके लिए प्रखंडवार टीम गठित की जाएगी और पिछले पांच वर्ष के दौरान लाभान्वित किए गए किसानों की पड़ताल की जाएगी। जरूरत पड़ने पर विभाग इन्हें मदद भी करेगा।