मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Google ने Play Store से हटाए 300 ऐप्स, चुरा रहे थे निजी डेटा; कहीं आपने तो नहीं किया इंस्टॉल ?

On: March 22, 2025 12:30 PM
Follow Us:
Google

Google : आज के समय में साइबर क्राइम बहुत ज्यादा बढ़ गया है। ऐसे में गूगल ने अपने यूजर्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बड़ा फैसला लिया है।बता दें कि गूगल ने Play Store से लगभग 300 ऐप्स हो हटा दिया है।

ये ऐप्स यूजर का डेटा चुरा रहे थे। जानकारी के अनुसार ये ऐप्स Android 13 OS की सिक्योरिटी को बायपास कर पर्सनल इनफार्मेशन चुरा रहे थे। ये सभी ऐप्स 60 मिलियन से ज्यादा बार डाउनलोड हुए थे।

यह भी पढ़ें  Haryana: लवारिश मिले बच्चे को धारूहेड़ा पुलिस ने परिजनों को सोंपा

क्यों खतरनाक थे ये Apps
IAS Threat Lab के साइबरसिक्योरिटी रिसर्चर्स के अनुसार, कुछ ऐप्स Vapor नामक बड़े फ्रॉड ऑपरेशन का हिस्सा थे। ये न सिर्फ पर्सनल डिटेल्स चुराते थे, बल्कि फिशिंग अटैक्स से क्रेडिट कार्ड जानकारी भी हासिल करते थे। साथ ही, इन्होंने 200 मिलियन फेक ऐड रिक्वेस्ट्स जेनरेट किए, जिससे यूजर्स और विज्ञापनदाताओं को नुकसान हुआ।

इन ऐप्स ने यूजर्स को कैसे ठगा?
ये मैलिशियस ऐप्स हेल्थ ऐप्स, ट्रैकिंग ऐप्स, QR स्कैनर्स और वॉलपेपर ऐप्स के रूप में छिपे थे। ये फोन में छिप सकते थे, नाम बदल सकते थे और बैकग्राउंड में बिना इंटरैक्शन के चलते थे। कुछ ने फुल-स्क्रीन ऐड्स भी दिखाए, जिससे इन्हें डिटेक्ट करना मुश्किल था।

यह भी पढ़ें  रेवाड़ी में 17 दिसंबर तक चलेगी सेना भर्ती, यहां जानिए जिलावाईज शेडयूल

स्मार्टफोन यूजर्स को क्या करना चाहिए?
अगर आपके पास Android 13 OS वाला हैंडसेट है, तो इसे लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करें। इससे डेटा सुरक्षित रहेगा। यूजर्स को अपने इंस्टॉल्ड ऐप्स चेक कर संदिग्ध ऐप्स हटाने चाहिए।

ऐप्स डाउनलोड करते वक्त सुरक्षित रहें
भविष्य में ऐसे खतरों से बचने के लिए हमेशा ट्रस्टेड डेवलपर्स से ऐप्स डाउनलोड करें, रिव्यूज पढ़ें और इंस्टॉलेशन से पहले ऐप परमिशन्स चेक करें। गूगल की ताजा कार्रवाई फ्रॉड ऐप्स के बढ़ते खतरे को दर्शाती है, इसलिए नई ऐप्लिकेशन्स इंस्टॉल करते वक्त सतर्क रहना जरूरी है।

यह भी पढ़ें  Rewari News: अति​​क्रमण हटाने को लेकर धारूहेड़ा में नपा कर्मी व दुकानदार भिडे, Video Viral

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now