Haryana BPL Ration Card: खुशखबरी! अब दफ्तरों के चक्कर काटने की जरूरत नहीं, घर बैठे बनेगा कार्ड

RASHAN CARD 11zon

हरियाणा: परिवार पहचान पत्र मे आय अधिक होने से हरियाणा मे करीब 9 लाख परिवारो के BPL Ration Card काट गए है। शहर की नही इन कार्डो को लेकर गांवो में भी लोग परेशान है। लेकिन अगले महीन लोगो का इस समस्या से निजात मिलने वाली है।Haryana News: इनसो ने प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष किए नियुक्त, जानिए कौन है वो

घर बैठे बनेगे राशन कार्ड: हरियाणा में अब BPL परिवारों राशन कार्ड बनवाने के लिए दफ्तरों के चक्कर काटने की जरुरत नहीं है। जैसे ही परिवार पहचान पत्र मे आय 1 लाख 80 हजार से कम शो करेगी। एटोमैटिक ही फैमिली आईडी के जरिये सीधे सॉफ्टवेयर से ही ये राशन कार्ड तैयार हो जाएगें।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि जिन परिवारों के गलत तरीके से राशन कार्ड काटे गए है। उन्हे घबराने की जरूरत नही है उन परिवारों को डबल राशन दिया जाएगा ।

 

प्रदेश में करीब 9 लाख पुराने राशन कार्ड काटे गए हैं जिनकी फैमिली आईडी में आय अधिक दर्ज की गई है। हालांकि विभाग की तरफ से अब दोबारा संशोधन किया जा रहा है और गलत काटे गए राशन कार्डों को दोबारा से जोड़ने की प्रक्रिया जारी है।
Earthquake: दिल्ली-NCR में भूकंप के तेज झटके, नेपाल रहा केंद्र

जानिए अब कैसे होगा सर्वे

  • कच्चा मकान है या पक्का मकान?
  • बाइक कार कोई वाहन है या नही?
  • गैस कनेक्शन कितने है या फिर नही?
  • परिवार की सालाना आय , सरकारी नौकरी आदि जानकारी के अनुसार बीपीएल राशन कार्ड दिया जाएगा।
  • डॉक्युमेंट्स की सूची (List of Document)
  • परिवार की फोटो
  • परिवार पहचान पत्र
  • कास्ट सर्टिफिकेट
  • रेजिडेंस सर्टफिकेट
  • बीपीएल एप्लीकेशन फॉर्म जिसमे मुखिया और सरपंच / नंबरदार के साइन होने जरूरी है।
  • फॉर्म आपको राशन डिपो से मिल जाएगा।
  • पुराना राशन कार्ड (अगर है तो)
  • हरियाणा बीपीएल फॉर्म कैसे भरें? (Haryana BPL Ration Card)
  • हरियाणा बीपीएल राशन कार्ड ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो तरीके से बन सकता है।

 

बीपीएल फॉर्म राशन डिपो से या फिर ऑफिशियल वेबसाइट से मिल जाएगा

बीपीएल राशन कार्ड अप्लाई करने के सरल पोर्टल और परिवार पहचान पत्र के साथ सीएससी पोर्टल पर ऑप्शन दिया जाएगा।

  • जिस पर जाने के बाद BPL RATION CARD REGISTRATION कर सकते हैं।
  • बीपीएल स्टेटस कैसे चैक करें? (How to check BPL status)
  • सरल पोर्टल / फैमिली आईडी पोर्टल पर जाएं लॉगिन करें
  • मेन्यू बार में बीपीएल ट्रैक एपीकेशन स्टेटस पर जाएं।
  • परिवार पहचान पत्र नंबर भरें और देखें की आप बीपीएल स्टेटस चैक कर सकते हैं।

 

About Sunil Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 8 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में Best24News.com डिजिटल बेवसाइट का admn हूँ। यहां क्राइम, मनोरजन,, रेलवे, रोडवेज, ​​शिक्षा व रूटिन की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by Sunil Chauhan