Breaking News : अब दूसरे राज्यो में फैल विद्यार्थी भी हरियाणा बोर्ड से दे सकते है परीक्षा, जानिए कैसे व क्या रहेगी फीस

BHIWANI 11zon

Best24News, Haryana : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा एक ऐतिहासिक फैसला लिया है। अब दूसरे राज्यो मे फेल हुए विद्यार्थी भी हरियाणा बोर्ड से परीक्षा दे सकेंगे। जबकि इससे पहले ऐसा कोई नियम नही था। पहली बार हरियाणा में बोर्ड की ओर से यह बडा फैसला लिया गया है।Gwalior News : हरियाणा की छात्रा ने IITTM के हॉस्टल में लगाई फांसी

 

जानिए कैसे करे आवेदन
बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि ऐसे परीक्षार्थी जो अन्य बोर्डों की सेकण्डरी एवं सीनियर सेकण्डरी की परीक्षा में पिछले पांच वर्षों से चार विषयों में अनुत्तीर्ण रहे हैं, वह अब हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की सितम्बर-2023 में आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए क्रेडिट ट्रांसफर पॉलिसी (सी.टी.पी.) के तहत बोर्ड की अधिकारिक वेबसाईट www.bseh.org.in पर दिए गए लिंक से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

हरियाणा के 14 जिलो में बारिश का अलर्ट, शनिवार को कई जिलो मे अंधड के साथ आई बारिश
जानिए क्या रहेगी फीस
सेकण्डरी सी.टी.पी. के लिए 1100 रुपए एवं सीनियर सेकण्डरी सी.टी.पी. परीक्षा के लिए 1150 रुपए शुल्क निर्धारित किया गया है। परीक्षार्थी बिना विलम्ब शुल्क 10 जून से 18 जून तक तथा 100 रुपए विलम्ब शुल्क सहित 19 जून से 30 जून, 300 रुपए विलम्ब शुल्क सहित 1 जुलाई से 15 जुलाई तथा 1000 रुपए विलम्ब शुल्क सहित 16 जुलाई से 31 जुलाई, 2023 तक आवेदन कर सकते हैं।

About Harsh Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 4 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में best24news.com डिजिटल बेवसाइट का ओथर हूँ। यहां राजनैतिक, समस्या व प्रेसनोट अपडेट करता हूं।

View all posts by Harsh Chauhan