Good News: Delhi Metro Line से जुडेगा गुड़गांव रेलवे स्टेशन, घंटो का सफर होगा मिनटो में

VANDE METRO

Good News: रेल में यात्रा करने वालों के लिए बडी खुशी की खबर है। ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो को रेलवे स्टेशन से जोड़ने की योजना चल रही है। इसी के चलते पिछले सप्ताह बैठक हुई थी, जिसमें रेलवे स्टेशन को ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो को जोड़ने पर विचार हुआ है।

गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड (GMRAL) की तरफ से इस डीपीआर में फेरबदल करने की योजना बनाई जा रही है। मौजूदा समय में करीब 250 करोड़ रुपये से रेलवे स्टेशन का नए सिरे से निर्माण किया जा रहा है। Good News

जाम से मिलेगी निजात: बता दे कि हर महीने लाखों की संख्या में यात्री रेलवे स्टेशन से दूरदराज स्टेशन के लिए सफर पर जाते हैं। रेलवे स्टेशन तक पहुंचने के लिए या तो उन्हें ऑटो करनी पड़ती है। अक्सर वाहनो के दबाव के चलते यातायात जाम में फंसना पड़ता है।

 

METRO

इतना होगा खर्च: बता दे कि 28.5 किलोमीटर लंबे मेट्रो रूट के निर्माण में करीब 5452 करोड़ रुपये का खर्चा आएगा। इसी रूट पर काफी स्टेशन बनाए जाएंगे ताकि लोगो को आवागमन मे परेशानी नहीं हो।

 

जानिए कहां कहां बनाए जांएगे स्टेशन: बता दे कि ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो रूट के तहत सबसे पहले स्टेशन मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन के निकट ही बनाया जाएगा। इसकके साथा सेक्टर-45, साइबर पार्क, सेक्टर-47, सुभाष चौक, सेक्टर-48, बसई, सेक्टर-101, सेक्टर-नौ, सेक्टर-सात, सेक्टर-चार, सेक्टर-पांच मे स्टेशन बनाया जाएगा।Good News

वही दूसरी ओर यहां के अशोक विहार, सेक्टर-तीन, बजघेड़ा रोड, पालम विहार एक्सटेंशन, सेक्टर-72ए, हीरो होंडा चौक, उद्योग विहार फेज छह, सेक्टर-10, सेक्टर-37सी, पालम विहार, सेक्टर-23ए, सेक्टर-22, उद्योग विहार फेज चार, उद्योग विहार फेज पांच, Cyber city  में मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगेGood News