सुनहरा मौका, ​फ्री में घर बैंठे करें Aadhar Card Update , यहां जाने पूरी प्रकिया

AADHAR CARD UPDATE

Aadhar Card Update : हिंदुस्तान में आप चाहे कहीं भी रह रहो हो आधार कार्ड बहुत जरूरी है। कार्ड में समय पर अपडेट करना होता है। ऐसे मे लोगेा को इस अपडेट करवाने के लिए शुल्क देना पडता है। उन लोगों के लिए बडी राहत है कि वे अपपा आधार कार्ड बिना शुल्क दिए अपडेट करवा सकते है।

 

 

UIDAI ने दी जानकारी: UIDAI ने इस अपडेट के बारे में अपनी आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ (पूर्व में ट्विटर) पर जानकारी दी है। इस निर्णय से नागरिकों को अपने आधार कार्ड में बदलाव करने के लिए पर्याप्त समय मिलेगा। यह कदम आधार कार्ड को अधिक सुरक्षित और सटीक बनाने के लिए महत्वपूर्ण कदम है।Aadhaar Card Update

 

उपडेट की बढाई तिथि: बता दे कि सरकार ने आधार कार्ड अपडेट करने की अंतिम तारीख को 14 जून 2025 तक कर दिया है। अब आपकको आधार कार्ड अपडेट करवाने के लिए शुल्क नहीं देना होगा। पहले, UIDAI ने इसके लिए 14 दिसंबर 2024 की तारीख तय की थी, जिसे अब दोबारो से बढा दिया गया है।Aadhaar Card Update

 

 

 

 कैसे करे अपडेट: बता दे कि आपने चाहे कहीं से आधार कार्ड बनाया है। आप अपने आधार कार्ड में कोई भी जानकारी जैसे नाम, पता, जन्म तिथि या अन्य कोई कोई भी अपडेट करना चाहते हैं, तो अब आपके पास 6 महीने का और दिया गय है। यानि इस समय सीमा के भीतर, आप My Aadhaar पोर्टल के माध्यम से आधार कार्ड को बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के अपडेट कर सकते हैं।Aadhaar Card Update

 

 क्यों बढ़ाई तिथि: यूं तो आधार कार्ड अपडेट की तारीख को कई बार बढ़ाया गया है। हर बार सरकार ने नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इसे बढ़ाया जाता है। सरकार यह चाहत हीै किसी पर आर्थिक बोझ नहीं बढे। लोगों का अतिरिक्त खर्च नहीं करना पडे इसी लिकए सरकार ने इस तारीख को बढ़ाना जरूरी समझा।Aadhaar Card Update