Haryana news: नई वोट बनवाओ, जीतो लैपटॉप और स्मार्टफोन, जानिए कैसे करे अप्लाई

voter news

हरियाणा: नए वोट बनाने के लिए युवाओं को जागरूक करने व प्रोत्साहित के लिए हरियाणा सरकार ने नई पहल की है। नई वोट रजिस्ट्रेशन करने वाले महिला व युवा मतदाताओं को उपहार दिए जाएंगे। उपहार में 100 पैन ड्राइव, 3 लैपटॉप और 2 स्मार्टफोन को शामिल किया गया है।

 

अंबाला में नहीं होगा उपचुनाव

स्टेट इलेक्शन कमीशन, हरियाणा अनुराग अग्रवाल ने आज मीडिया से बातचीत करते हुए अंबाला लोकसभा उपचुनाव को लेकर बड़ी जानकारी दी है। बता दें कि अंबाला सीट बीजेपी सांसद रतनलाल कटारिया के निधन के पश्चात खाली हुई थी। उन्होंने बताया कि फिलहाल अंबाला सीट पर लोकसभा उपचुनाव नहीं होगा और यहां आम चुनाव के साथ ही इलेक्शन करवाया जाएगा।हरियाणा के इस शहर के बिजली लाईन होगी अंडरग्रांउड

मिलेंगे पैनड्राइव, लैपटॉप और स्मार्टफोन
हेल्पलाइन ऐप के जरिए भी युवा आवेदन कर सकते हैं। 5 जनवरी को इनाम के लिए ड्रा निकाला जाएगा। मतदाताओं के लिए कई नए प्रावधान भी निवार्चन आयोग करेगा। नई वोट रजिस्ट्रेशन करने वाले महिला व युवा मतदाताओं को उपहार दिए जाएंगे। उपहार में 100 पैन ड्राइव, 3 लैपटॉप और 2 स्मार्टफोन को शामिल किया गया है।

Votar List

जानिए कैसे मिलेगा गिफ्ट
हरियाणा में नए वोटरों को स्टेट इलेक्शन कमीशन द्वारा गिफ्ट दिए जाएंगे। नए मतदाताओं के रजिस्ट्रेशन को लेकर इसकी शुरुआत की गई है। युवा व महिला वोटर्स के लिए इस अभियान की शुरुआत की गई है नए वोटर बनने के लिए 1 अक्टूबर से फॉर्म 6 मिलना शुरू हो गया है। यह फॉर्म 9 अक्टूबर तक मिलेंगे।

इनाम पाने का भी मौका
1 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक फॉर्म भरने वाले नए वोटर्स को आकर्षण इनाम भी दिए जाएंगे. लकी ड्रा से विजेताओं का नाम निकाला जाएगा, इनाम के तौर पर 3 लैपटॉप , 2 स्मार्टफोन और 100 पेनड्राइव दिए जाएंगे।रेवाड़ी के इन गांवो में 8 धंटे बिजली रहेगी बदं !

 

VOTE

ऐसे करें नए वोटर आईडी कार्ड के अप्लाई
-इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट https://electoralsearch.in/ पर जाएं.
-नेशनल वोटर्स सर्विस पोर्टल पर क्लिक करें
-‘अप्लाई ऑनलाइन फॉर रजिस्ट्रेशन ऑफ न्यू वोटर’ ऑप्शन पर क्लिक करें.
-जानकारी दर्ज करने के बाद जरूरी डॉक्यूमेंट्स (फोटो, एड्रेस प्रूफ और एज प्रूफ) अपलोड करें
-‘सबमिट’ के ऑप्शन पर क्लिक करें
-सबमिट करने के बाद आपको एक महीने के अंदर वोटर आईडी कार्ड मिल जाएगा.

इस दिन होग एलेक्ट्रोराल पब्लिश
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि हरियाणा की वोटर लिस्ट का काम पारदर्शिता से किया जाएगा। 5 जनवरी 2024 को इलेक्ट्रोरल रोल रिवीजन पब्लिश किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ड्राफ्ट इलेक्ट्रोरल रोल 27 अक्टूबर 2023 को पब्लिश होगा। मतदाता पोर्टल पर अपना नाम चेक कर सकते हैं। इसके बाद, यदि उन्हें कोई ग़लती को ठीक करवाने के लिए अप्लाई करना है तो कर सकते हैं।