Haryana: हरियाणा के जिला रेवाड़ी में एक बड़ा सड़क हादसा टल गया। जहा एक दिन पहले बस में आग लग गई थी वही बुधवार को रोडवेज बस के गियर अचानक फेल हो गए । इतना ही अचानक बस में ब्रेक भी काम करना बंद हो गया।Haryana
यू बंची जान: बता दे कि रेवाड़ी से सुबह करीब 5 बजे बस चंडीगढ़ के लिए हरियाण रोडवेज रवाना हुई थी। जब हरियाणा रोडवेज बस डीघल के गांव के बीच पहुंची, तभी गियर फेल हो गए। इतना नहीं जब चालक ने ब्रेक लगाना चाहा तो ब्रेक भी नही लगा।Rewari News
बस में मची अफरा तफरी: जब बस के ब्रेक होने का पता चला तो यात्री घबरा गए, लेकिन ड्राइवर और कंडक्टर ने सूझबूझ से बस को सुरक्षित रोक लिया। जैसे बस रूकी यात्रियोंं की चैन की सांस ली।Rewari News
बस को रोका: बस सवार सभी 50 यात्रियों को बस रोककर सुरक्षित बाहर निकाला गया । जब परिचालक नीचे उतरा तो देखा की बस के पिछले टायर के एक्सल बाहर निकले हुए थे इसी के चलते ये फैल हो गए।
अचानक आई इस समस्या से यात्री घबरा गए, लेकिन ड्राइवर और कंडक्टर ने सूझबूझ से बस को बडा हादसा टल गया। इसके बाद दूसरी बस मंगवाई गई तथा यात्रियों को उसमें बैठाकर चंडीगढ़ के लिए रवाना किया। दूसरी बस मे बेठने पर यात्रियों ने राहत की सांस ली।