मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Haryana news: जमीन रजिस्ट्री को लेकर फर्जीवाडा: 34 अधिकारियों, 22 क्लर्कों और 176 पटवारियों पर गिरेगी गाज

On: February 9, 2022 3:20 AM
Follow Us:

गुरुग्राम, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, करनाल, कैथल व पानीपत में हुई फर्जी रजिस्ट्री

हरियाणा: प्रदेश में गल्त रजिस्ट्रिया करने वाले कर्मचारियो पर पर अब गाज गिरने वाली है। राजस्व मामले में गडबडी के चलते उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने प्रदेश के 34 अधिकारियों, 22 क्लर्कों और 176 पटवारियों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए गए है।
गौरतलब है तहसीलो में दलालो के माध्यम से अधिकाारी व कर्मचारी चांदी कूट रहे है। प्रतिबंध के बावजूद अधिकारियो व दलालो की मिलीभगत से रजिस्ट्री हो रही है।

राज्यमंत्री अनूप धानक आएंगे बावल, जजपा ने चलाया जनसंपर्क अभियान

जांच में हुआ खुलासा: उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जमीनों की रजिस्ट्री के मामले में किसी भी सूरत में भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, अगर भविष्य में भी किसी पटवारी, क्लर्क या अन्य कर्मचारी एवं अधिकारी द्वारा 7-ए के तहत लैंड-डीड या अन्य राजस्व मामले में गड़बड़ी पाई गई तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। डिप्टी सीएम, जिनके पास राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग का प्रभार भी है, को जब 7-ए के तहत गलत ढंग से रजिस्ट्री करने की शिकायतें मिली थी तो उन्होंने तुरंत इस मामले की जांच के आदेश दे दिए थे। जांच अधिकारी द्वारा रजिस्ट्रियों की जांच की गई और गुरुग्राम, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, करनाल, कैथल व पानीपत जिला के 34 सब-रजिस्ट्रार व ज्वाइंट सब-रजिस्ट्रार (तहसीलदार-नायब तहसीलदार ) के अलावा 22 क्लर्कों तथा 176 पटवारियों को सलिंप्त पाया गया।

Rewari news: अनज्ञान वाहन में ​लिफ्ट लेना और देना.. दोनो ही जान लेवा.. जानिए कैसे

उन्हीं आदेशों पर कार्रवाई करते हुए अधिकारियों ने जांच को आगे बढ़ाया तो आरोपियों से स्पष्टीकरण लिया गया। संतोषजनक जवाब न मिलने पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई और आज गुरुग्राम, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, करनाल, कैथल व पानीपत जिला के 34 सब-रजिस्ट्रार व ज्वाइंट सब-रजिस्ट्रार के अलावा 22 क्लर्कों तथा 176 पटवारियों के खिलाफ अंडर-रूल-7 के तहत प्रशासनिक कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं। क्लर्कों द्वारा 7-ए के नियमों की उल्लंघना की गई जबकि पटवारियों द्वारा खसरा व गिरदावरी में ‘नेचर ऑफ लैंड’ को बदलने का दोषी पाया गया है।

Rewari News: रेवेन्यू रिकॉर्ड के समाधान के लिए धारूहेडा के गांवो में लगेगा खुला दरबार, जानिए शैडयूल

यह भी पढ़ें  Mewat News: 2.5 करोड़ की लागत से बनने वाली लिंक रोड शुरू, पहले चरण में खर्च 80 लाख, अगले चरण का इंतजार

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now