Fraud at Job: नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले तीन काबू, एक लाख कैश बरामद, जानिए कैसे करते थे ठगी ?

फरीदाबाद: सुनील चौहान। साइबर पुलिस ने साइबर ठग गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार कर उनसे 1 लाख से ज्यादा का कैश, मोबाइल फोन और अन्य सामान बरामद किया। पकड़े गए आरोपी गांव जुल्फिकार रसूलपुर पोस्ट बाबूगढ़ हापुड़ उत्तर प्रदेश, इमरान गांव छछाऊ दातागंज बदायूं उत्तर प्रदेश हाल जहांगीरपुरी दिल्ली और आसिफ निवासी गांव निहाल विहार दिल्ली के रहने वाले हैं।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि आरोपी जुल्फिकार और आसिफ को निहाल विहार दिल्ली से और आरोपी इमरान को फरीदाबाद से गिरफ्तार किया। आरोपियों ने इंद्रा एन्कलेव सेक्टर-21 डी फरीदाबाद के रहने वाले दिग्विजय सिंह एस्कॉर्ट सर्विस कॉल बॉय की जॉब दिलाने के नाम पर खातों में विभिन्न शुल्कों के नाम पर 1,49,800 रुपए की धोखाधड़ी की। थाना साइबर टीम ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। साइबर पुलिस ने घटना का खुलासा कर दिग्विजय के साथ हुई ठगी में इस्तेमाल मोबाइल पर अलग-अलग नंबरों से हुई बातचीत की जांच की। निरीक्षक बसंत कुमार प्रबंधक थाना साइबर फरीदाबाद के नेतृत्व में पुलिस ने टेक्नोलॉजी की मदद आरोपी जुल्फिकार और आसिफ को निहाल विहार दिल्ली से, इमरान को फरीदाबाद से गिरफ्तार किया।

साइबर थाना प्रबंधक ने बताया कि लोगों को ठगने के लिए आरोपी लोगों के पास नौकरी दिलवाने के नाम पर कॉल करते थे। सभी निजी जानकारियां लेकर उनको नौकरी दिलाने की बात कहकर अपने जाल में फंसाते थे। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने पूरे देश में कई वारदात को अंजाम दिया। इनके बारे में आरोपियों ने खुलासा किया है जो संबधित सभी पुलिस थानों को सूचित किया जा चुका है। जांच में पता चला है कि आरोपियों के बैंक खाते में पिछले 1 साल में करीब 30-35 लाख रुपए का लेन-देन हुआ है।

खबरें और भी हैं…