Fraud: मैनेजर ने लोन पास करके खाता खोला और पैसे ट्रांसफर करके कस्टमर के खाते से निकाल भी लिए, कस्टमर के पास किशत का नोटिस गया तो हुआ खुलासा

हरियाणा: सुनील चौहान। बहादुरगढ़ इलाके में एक बैंक मैनेजर ने मजदूर के साथ धोखाधड़ी की और उससे 1 लाख 90 हजार रुपए ठग लिए। आरोपी ने 35 मिनट में लोन पास करके खुद ही खाता खोल दिया और उसमें पैसे ट्रांसफर करके वापस निकाल भी लिए। पीड़ित दयानंद को 9 महीने बाद पता चला, जब उसके पास बैंक से लोन की रिकवरी का नोटिस आया।

शिकायत के आधार पर लाइन पार थाना पुलिस ने बैंक मैनेजर सुधीर कुमार पर केस दर्ज कर लिया है, जबकि आरोपी का ट्रांसफर भी हो चुका है। पुलिस को दी शिकायत में बहादुरगढ़ के लाइन पार इलाके में बोड़ा कुंआ के पास रहने वाला दयानंद मजदूरी करता है। पिछले साल उन्होंने भैंस खरीदने के लिए लाइन पार इलाके में केनरा बैंक की शाखा में लोन अप्लाई किया था।

तत्कालीन बैंक मैनेजर सुधीर कुमार ने उनसे सभी कागजात मंगवा लिए ओर फिर उन्हें कुछ दिन बाद आने के लिए बोल दिया। 27 अगस्त 2020 को बैंक मैनेजर ने उनका 1 लाख 95 हजार रुपए का लोन पास कर दिया। साथ ही कुछ मिनट बाद ब्रांच में ही उनका नया खाता भी खोल दिया। खाता खोलने के बाद मंजूर की गई लोन की राशि इसी खाते में ट्रांसफर की गई।

लेकिन चंद सेकेंड बाद ही खाते से 1 लाख 90 हजार रुपए की नकदी निकाल भी ली गई। इस बीच दयानंद को कुछ पता नहीं चला। वह पहले की तरह बैंक मैनेजर सुधीर कुमार के पास लोन पास कराने के लिए चक्कर काटता रहा। कुछ माह बाद ही बैंक मैनेजर सुधीर कुमार का ट्रांसफर भी हो गया। मार्च के महीने में लोन की किश्त जमा नहीं करने पर बैंक की तरफ से उनके पास नोटिस आया।

नोटिस देखकर पता चला लोन भी हुआ है: उसे समझ ही नहीं आया कि जब उसका लोन पास ही नहीं हुआ तो बैंक नोटिस क्यों भेज रहा। फिर उसने केनरा बैंक में जाकर जानकारी जुटाई तो बैंक मैनेजर की ठगी का पता चला। उसने इसकी शिकायत सीएम विंडो से लेकर कई जगह दी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। एसपी को शिकायत देने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button