HARYANABREAKING NEWSREWARISCHEME

Overbridges In Rewari: हरियाणा के इस शहर में बनेंगे चार ओवरब्रिज, जाम से मिलेगी राहत

Overbridges In Rewari:  रेवाड़ी शहर वासियों के लिए बडी खुशी की खबर है। जिले में ओवरब्रिज के पास शहर में जाम की बड़ी परेशानी खत्म हो जाएगी। क्योकि जाम की समस्या काफी सालो से आ रही है। भविष्य में बढ़ने वाले ट्रैफिक दबाव को ध्यान में रखते हुए इन पुलों की योजना तैयार की गई है।

 

 

जानिए कहां कहा बनेगा ओवर​ब्रिज

  • राव अभय सिंह चौक
  • कर्नल राव रामसिंह चौक
  • पायलट चौक के पास
  • रेलवे ओवरब्रिज कंटेनर डिपो

बिजली व पब्लिक हेल्थ लाइन शिफ्टिंग का एस्टीमेट मांगा

बिजली लाइनें और जनस्वास्थ्य विभाग की पाइप लाइनें गुजर रही हैं। इन्हें शिफ्ट करने के लिए विभाग एस्टीमेट एचएसआरडीसी के पास भेजेगा। इस एस्टीमेट को मिलाने के बाद कुल एस्टीमेट तैयार होगा। इसके बाद फाइल मंजूरी के लिए मुख्यालय जाएगी।Overbridges In Rewari

 

गोकलगढ़ के पास झज्जर रोड़ से राव अभय सिंह चौक होते हुए बावल रोड पर हुड्डा चौक व कंटेनर डिपो के पास रेलवे लाइन तक बाईपास कई वर्षों से बना हुआ है। यहां दिल्ली, भिवानी और रोहतक लाइनों के फाटक हैं।Overbridges In Rewari

जाम से मिलेगी निजात: बता दे कि झज्जर रोड पर गोकलगढ़ के निकट से ही महेंद्रगढ़ रोड को पार करते हुए नारनौल रोड (एनएच-11) तक नया बाईपास बन चुका है। कंटेनर डिपो के पास ओवरब्रिज बनने से रेवाड़ी-शाहजहांपुर स्टेट हाइवे तक कनेक्टिविटी हो जाएगी।

फ्लाईओवर बनने से ट्रैफिक व्यवस्था सुधरेगी। एनएच-11 से एनएच-352 तक 14 किमी का आउटर बाईपास तैयार हो चुका है। कंटेनर डिपो के आरओबी से बाईपास के अंदर नया बाईपास मिल जाएगा।Overbridges In Rewari

जिनकी मंजूरी के लिए फाइल सरकार के पास है। शहर में फाटकों के मामले में बड़ी रुकावट यही है, जो कि आने वाले समय में खत्म होगी। शहर के चारों ओर निर्बाध ट्रैफिक का आवागमन हो सकेगा। यहां 3 फाटक एक साथ बने हुए हैं।Overbridges In Rewari

Back to top button