Haryana : हरियाणा में कुरुक्षेत्र के पूर्व सरपंच ने पंजाब के पटियाला में 9 पन्नों का सुसाइड नोट भी लिखकर आत्महत्या कर ली। सुसाइड नोट में मृतक ने अपनी जान देने का कारण बताया है। उन्होंने एक महिला और उसके साथी को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है।
धमकियों से तंग आकर की आत्महत्या
जानकारी के अनुसार अश्लील वीडियो व फोटो वायरल करने की धमकियों से तंग आकर पूर्व सरपंच ने पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने इस मामले में मृतक के भाई के साले व उसकी महिला साथी के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक की पहचान हरियाणा के जिला कुरुक्षेत्र के एक गांव निवासी बलजीत सिंह (53) के रूप में हुई है।
थाना जुल्कां पुलिस ने इस मामले में मृतक के चचेरे भाई कुरुक्षेत्र के गांव सिओसर निवासी राजेश कुमार की शिकायत पर उसके साले हरियाणा के कैथल के गांव भाणा निवासी रोहताश और उसकी महिला साथी कुरुक्षेत्र के गांव सिओसर निवासी करनैलो देवी के खिलाफ कार्रवाई की है।
धोखे के साथ आपत्तिजनक वीडियो व फोटो ले लिए
पुलिस को शिकायत में राजेश ने बताया कि 16 जून को बलजीत सिंह कार लेकर पंजाब के समाना में अपने दोस्तों को मिलने की बात कहकर घर से निकला था। वह शाम तक वापस नहीं आया। इसी बीच बलजीत सिंह ने अपने भाई को फोन कर बताया कि उसके आरोपी महिला के करनैलो देवी के साथ संबंध बन गए थे। इस दौरान करनैलो देवी ने धोखे के साथ उसके आपत्तिजनक वीडियो व फोटो ले लिए।
बाद में इन फोटो व वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर पांच लाख रुपये की मांग की। बलजीत सिंह ने करनैलो देवी को पांच लाख रुपये दे दिए। इसके बाद करनैलो देवी दो लाख रुपये की और मांग करने लगी। इसमें बलजीत सिंह के भाई राजेश का साला रोहताश भी करनैलो का साथ दे रहा था।
राजेश के अनुसार उसने बलजीत को समझाया कि घर लौट आए। इस मामले को सुलझाने की कोशिश की जाएगी। मंगलवार सुबह पटियाला पुलिस ने परिवार को सूचना दी कि बलजीत सिंह का शव संगम पैलेस गुथमड़ा के पास पेड़ से लटका मिला है। राजेश ने बताया कि बलजीत सिंह की जेब से पुलिस को 9 पन्नों का सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने अपनी मौत के लिए उक्त दोनों आरोपियों को जिम्मेदार ठहराया है।

















