SMC Meeting: धारूहेड़ा: गढी अलावलपुर स्थित राजकीय मिडिल स्कूल में स्कूल प्रबंधन समिति के पुर्नगठन के लिए सोमवार को आम सभा की बैठक बुलाइ गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्याध्यापिका सरिता गोतम ने स्कूल प्रबंधन समिति का उद्देश्य, अधिकार व कर्तव्य के बारे में विस्तार पूवर्क जानकारी दी।
आम सभा की बैठक में सर्व सम्मति से नीतू शाह को स्कूल प्रबंधन समिति को अध्यक्ष ममता को उपाध्यक्ष तथा वर्षा, कविता, संतरा,मोहन चंद्र पांडेय, होरीलाल, पिंकी, रंजन, जगपाल, मनीषा मेंबर चुना गया। जबकि सरिता गौतम , सरपंच उषा रानी, चंद्रहास व संजीव कुमार को पदेन सदस्य बनाया गया है। SMC Meeting
मुख्याध्यापिका सरिता गोतम ने बताया कि विद्यालय प्रबन्धन समिति की साधारण सभा की प्रत्येक वर्ष जुलाई से मार्च तक तीन बैठकें अर्थात् तीन माह में एक बैठक अनिवार्य होगी। आवश्यकता पडने पर बैठक कभी भी बुलाई जा सकती है।

















