धारूहेड़ा। सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत वन विभाग की टीम ने मंगलवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धारूहेड़ा और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मसानी में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। इस मौके पर रेंज फॉरेस्ट अफसर कमल यादव, फॉरेस्ट प्रधान जितेंद्र कुमार, डिप्टी रेंजर शिवचरण, डिप्टी रेंजर दीपक और प्रेम सैनी मौजूद रहे।Rewari News

कार्यक्रम में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए अधिकारियों ने वनों एवं वन्यजीवों की सुरक्षा, अधिक से अधिक वृक्षारोपण, पानी की बचत और प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला। साथ ही छात्रों को पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।

इस अवसर पर विद्यार्थियों ने भी पर्यावरण बचाने का संकल्प लिया और वन विभाग की इस पहल की सराहना की। अधिकारियों ने बताया कि सेवा पखवाड़े के तहत विभाग पहले भी विभिन्न स्थानों पर जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को प्राकृतिक संसाधनों के महत्व से अवगत करा चुका है।Rewari News


















