Haryana News: फ्लाइट लेफ्टिनेंट डाॅ. दीपिका को नम आंखों से अंतिम विदाई
कोसली: वायुसेना में फ्लाइट लेफ्टिनेंट डॉ. दीपिका यादव का पार्थिव शव मंगलवार को उनके पैतृक गांव गुरावड़ा में पहुंचा। ग्रामीणों ने दीपिका अमर रहे के नारे लगाए।। अंतिम दर्शनों के लिए कोसली सहित आसपास के लोग शामिल हुए। अंतिम संस्कार में पिता चरतसिंह ने मुखाग्नि दी।
Dharuhera: होटल पर शराब पीते पांच काबू, होटल मालिक भी दबोचाबता दे कि डॉ. दीपिका यादव वर्तमान में असम में तैनात थीं। उनकी दो दिन पहले सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई। डॉ. दीपिका एमबीबीएस करने के बाद वर्ष 2021 में वायुसेना में जिले की पहली फ्लाइट लेफ्टिनेंट बनीं थीं।
हादसे में गई जान: शनिवार को आसाम में तेजपुर के पास सड़क दुघर्टना में हुई मौत के बाद मंगलवार को पार्थिव शव गांव पहुंचते ही ग्रामीण अपनी होनहार लाडली के अंतिम दर्शन के लिए उमड़ पड़े। अंतिम संस्कार के समय गांव का माहौल गमगीन था।
पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को श्रद्धांजलि देने पहुंचे देश की जानी-मानी हस्तियां
दीपिका के पार्थिव शरीर के साथ आए वायु सेना के अधिकारी तेजसिंह, मनसुख वराजविंदर पाटिल, रोहड़ाई थानाधिकारी सहित अन्य ग्रामीणों ने भावभीनी विदाई दी।