Haryana News: इस गांव मे नही किया ध्वजारोहण, जानिए क्या है वजह

BHIWANI

हरियाणा: देशभर में गततंत्र दिवस पर रंगारंग कार्यक्रम व ध्वजारोहण किया गया। लेकिन भिवानी जिले के रोहनात गांव के लोगों ने इस बार भी झंडारोहण किया है। ग्रामीण अपनी मांग को लेकर धरने पर पर है। सबसे अहम बात जो यह है कि हरियाणा सरकार को सब कुछ पता होने के बाजजूद ग्रामीणो की सुनवाई नही की जा रही है।Rewari News: नहरों के सुधारीकरण पर खर्च होगा 28 करोड: राव इंद्रजीत

जानिए क्या कारण: करीब पांच माह से शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों के गांव रोहनात को अपनी खोई जमीन व शहीद गांव का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना दे रहे हैं। मगर अब तक उनकी मांगें नहीं मानी गई हैं।

Rewari News: औलांत में ड्राईवर पर हमला, छीन ले गए 19 हजार नकदी
इस दिन से है धरना जारी: धरना कमेटी के अध्यक्ष ने बताया कि 10 अगस्त 2022 से अनिश्चितकालीन धरना चल रहा है। मृतक के परिजनों को 12 लाख आर्थिक मदद और एक सरकारी नौकरी की लिखित का आश्वसन दिया गया थ । सिर्फ छह लाख मृतक के आश्रितों को मिले हैं,

मुख्यमंत्री ने जिस जगह राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया था वह जगह भी सुलतानपुर पट्टी में थी, इसलिए आज भी रोहनात गुलाम महसूस कर रहा है। ग्रामीणों का फैसला है कि गणतंत्र दिवस पर भी राष्ट्रीय ध्वजारोहण नहीं होगा।

Rewari Crime: पीट पीट कर की थी प्राणपुरा मे हत्या: आरोपी चढा हत्थे
शहीदों का दर्जा दिलाने की मांग: आजादी के बाद से गांव रोहनात में कभी राष्ट्रीय ध्वज नहीं फहराया गया था। मुख्यमंत्री ने यहां ग्रामीणों के साथ 23 मार्च 2018 को शहीदी दिवस पर राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया था। उस दौरान ग्रामीणों ने सीएम को बताया था कि आजादी के बाद उन्हें आज तक शहीदों के गांव का दर्जा नहीं मिला है।