Fire News: धारूहेड़ा औद्योगिक क्षेत्र के आकेडा गांव गुरूवार देर रात लकडी व कबाड़ के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। आग के साथ लगातार हो रहे धमाकों की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। इससे आसपास के लोग घरों से बाहर निकल आए। कबाड़ और अन्य ज्वलनशील पदार्थों के कारण आग तेजी से फैली। आसमान में काले धुएं का गुब्बार छा गया।
Fire News Haryana रेवाड़ी, भिवाड़ी, धारूहेड़ा, बावल, मानेसर और रीको सहित नगर परिषद की करीब 24 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकल कर्मचारियों को कबाड में निकल काले धुएं और जहरीली गैसों के कारण आग पर काबू पाने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। Fire News

12 घंटे पाया काबू: आग इतनी भयंकर थी करीब 10 घ्ंटे में आग पर काबू पाया। बताय जा रहा है कि पहले कबाड गोदाम में आग लगी तथा बाद में उस आग ने लकडी के गोदाम का अपनी चपेट में लिया। कुछ लोगों का मानना है कि शॉर्ट सर्किट या किसी चिंगारी लगी है। लेकिन पुलिस और दमकल विभाग ने जांच शुरू कर दी है।Fire News
बता दे कि करीब 23 दिन यहीं पास के प्लास्टिक गोदाम मे भयंकर आग लग गई थी। उस दिन में करीब 9 घंटे मे आग पर काबू पाया था। आकेडा में बडी संख्या अवैध गोदा बने हुए है। जहा अक्सर गर्मियों में आग लगती रहती है।Fire News

















