मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Fire in IGL Gas : आईजीएल पाइप लाइन में लगी आग, मची अफरा-तफरी

On: October 4, 2025 6:11 PM
Follow Us:
हरियाणा

धारूहेड़ा : आजाद नगर कालोनी बुधवार शाम को आईजीएल (इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड) की पाइप लाइन में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आसपास के लोग तुरंत सुरक्षित स्थानों की ओर भागे और प्रशासन को सूचना दी। सूचना मिलते ही आइजीएल सुरक्षा टीम मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पर काबू पाया।Fire in IGL Gas

 

बता देकि गैस पाइप लाइन होने के कारण स्थिति गंभीर बनी रही, लेकिन समय रहते हालात को नियंत्रित कर लिया गया। टीम की ओर से मौके पर सुरक्षा कर्मी तैनात कर दिया और एहतियात के तौर पर क्षेत्र को घेराबंदी कर लिया गया।

यह भी पढ़ें  Kosli: दुकान का ताला तोड़ मोबाइल व सामान चोरी करने वाला रिमांड पर

बडा हादसा टला: बता दे कि पाईप लाइन से गैस लिकेज होने से आग की लपटे निकल रही है। ऐसे में वहां से गुजरने वालों में अफरा तफरी मच गई। इतना ही आग की लपेटे घरों मे जा सकती थी। लेकिन जल्दी काबू पाने के चलते बचाव हो गया।

बिजली के पोल से हुआ लीकेज: आइजीएल टीम के सुरक्षा प्रभारी प्यारे लाल ने बताया कि पाइप लाईन के पास ही विद्वत निगम की ओर से पोल लगा दिया गया है। जिसकी वजय से गैस लिकेज हो गई है। फिलहाल गैस के रिराव को ठीक करवा दिया गया है।

यह भी पढ़ें  विजय दिवस की 50 वीं वर्षगाठ पर​ विशेष: ऐसे वीर सैनिको के परिवार को सत् सत् नमन, जानिए पांच भाईयों के बहादुरी के कारनामें

 

निगम को भेजा नोटिस, लगाया जाएगा जुर्माना: बिजली निगम की टीम कई बार पहले भी गैस पाईप लाइ्रन को तोड चुकी है। बार बार गैस लिकेज हो रही है। निगम केा जुर्माना नोटिस भेजा गया है।

Harsh

मै पिछले पांच साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। इस साइट के माध्यम से अपराध, मनोरंजन, राजनीति व देश विदेश की खबरे मेरे द्वारा प्रकाशित की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now