Fire Fighting Robots: हरियाणा में फायर सेफ्टी को मजबूत करने के लिए बडे फैसले लिए है। इसी को लेकर मुख्यमंत्री ने दिए बड़े निर्देश है जाकि सुरक्षा प्रणाली को ओर सरल बनाया जा सके।इस योजना के तहत हरियाणा में 59 नए फायर स्टेशन स्थापित किए जाएंगे। इसके साथ ही राज्य में 10 आधुनिक फायर फाइटिंग रोबोट भी खरीदे जाएंगे, जिन्हें पायलट प्रोजेक्ट के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा।
बता दे कि गर्मी के मौसम में जब आग लगने की घटनाएं आती रहती हैं। ऐसे में आग से निपटने के लिए फायर सर्विस को अब एक नया फाइटर खरीदने जा रही है। ये फायर फाइटर एक रोबोट है। जो 70 मीटर दूर से मिनटों में आग बुझाने की काबिलियत रखता है।Fire Fighting Robots
दिल्ली की तज पर हरियाणा के आगजनी की घटनाओं का लेकर हरियाणा सरकार अहम कदम उठाने जा रही है। सैनी ने बताया कि भारत सरकार के गृह मंत्रालय की गाइडलाइन के तहत प्रदेश में फायर स्टेशन खोलने के लिए मैपिंग करवाई गई थी। हरियाणा में अग्निशमन सेवाओं को आधुनिक बनाने के लिए मुख्यमंत्री नायब सैनी ने अधिकारियों को कई अहम निर्देश दिए हैं।
रोबोट की खासियत
- – आग बुझाने के लिए काम आने वाला यह रोबोट रिमोट से काम करता है।
- – रेंज 3 से 5 किलोमीटर तक है।
- – नाइट विजन कैमरा लगा है, जो किसी भी मोबाइल पर एक्सेस करके देखा जा सकता है।
- – सेंसर के जरिए यह आग की लपटें ट्रैक कर सकता है।
- – GPS की जरूरत नहीं, किसी भी घनी आबादी क्षेत्र या तलघर में भी जाकर काम करेगा।
- – एक बार में 400 एमएल फोम लिक्विड की बौछार कर सकता है
मुख्यमंत्री ने विभाग को नई तकनीक से लैस 101 मीटर ऊंचाई तक पहुंचने वाली दो अत्याधुनिक फायर गाड़ियां जल्द खरीदने के निर्देश दिए। इसके अलावा 13 हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म वाले अग्निशमन वाहन, 250 ब्लॉक-स्तरीय फायर टेंडर और एक हजार मीटर क्षमता वाले नए पाइपलाइन सिस्टम भी शामिल किए जाएंगे।Fire Fighting Robots
उन्होंने कहा कि घनी आबादी और भीड़भाड़ वाले इलाकों में आपदा की स्थिति में यह कदम बेहद कारगर साबित होंगे।उन्होंने कहा कि फायर विभाग में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी और जिन अधिकारियों-कर्मचारियों ने एनओसी पेंडिंग रखी है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।Fire Fighting Robots
बैठक में मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर, गृह विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव अरुण कुमार गुप्ता, अग्निशमन सेवाएं हरियाणा के महानिदेशक शेखर विद्यार्थी और विशेष सचिव राहुल हुड्डा सहित विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

















