हरियाणा: नेशनल हाईवे स्थित फ्लाईओवर पर सुबह सुबह पलवल से दिल्ली की ओर जा रही एक कार में अचानक भीषण आग लग गई। कार में सवार दोनों भाइयों ने कार से कूदकर अपनी जान बचाई। कार में आग लगने से उनके कागजात व मोबाइल जलकर गए।EPFO वेबसाइट ठप, कैसे करे पेंशन के कागजात लोढ
बता दे कि पलवल की न्यू कॉलोनी निवासी धीरज कुमार अपने भाई के साथ कार में सवार होकर की सुबह दिल्ली की ओर जा रहे थे। जब वह बल्लभगढ़ फ्लाईओवर पर पहुंचे तभी पीछे से आ रही एक अन्य कार ने उन्हें बताया आपकी कार में आग लगी हुई है। कार चला रहे धीरज कुमार ने कार को रोका और दोनों भाई आनन फानन में कूद कर अपनी जान बचाई। देखते ही देखते आग ने पूरी कार का अपनी चपेट में ले लिया।
Delhi News: जंतर-मंतर पर पहलवानों का धरना जारी, विनेश फोगाट ने किया बड़ा खुलासा
धू धू कर जल कार: कार धू-धू करके जलने लगी। सूचना पाकर फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंची, लेकिन जब तक कार जलकर रखा हो चुकी थी। दमकल विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर आकर आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणा को पता नही चल पाया है।















