Fighter Jet Crash: राजस्थान के चुरू में बुधवार को भारतीय वायुसेना के फाइटर जेट क्रैश हो गया। इसमें शहीद हुए पायलट हरियाणा के रोहतक के रहने वाले लोकेंद्र सिंह सिंधु थे। वह रोहतक में देव कॉलोनी के निवासी थे। हादसे की सूचना मिलने के बाद पूरा परिवार सदमें में है।
शरीह पायलट लोकेंद्र के पिता जोगेंद्र सिंधु एमडीयू के रिटायर्ड सुपरिटेंडेट हैं। वहीं लोकेंद्र की पत्नी सुरभि सिंधु डॉक्टर है। पिता जोगेंद्र ने बताया कि बेटे की पत्नी का भाई भी एयरफोर्स में ही सूरतगढ़ में तैनात है। उसने ही सुरभि को लोकेंद्र के शहीद होने की जानकारी दी।
परिवार के अनुसार लोकेंद्र साल 2011 में इंडियन एयरफोर्स में बतौर पायलट भर्ती हुए थे। मौजूदा समय में वह स्क्वॉड्रन लीडर थे। एक महीने पहले ही उनके यहां बेटे का जन्म हुआ था। शहीद का पार्थिव शरीर आज रोहतक पहुंचेगा।
हादसे से पहले शेयर की बेटे की फोटो
बड़े भाई ज्ञानेंद्र ने बताया कि लोकेंद्र बुधवार सुबह जगुआर एयरक्राफ्ट पर ट्रेनिंग के लिए निकले थे। इससे पहले उन्होंने सुबह 10 बजे पिता को फोन किया। उन्होंने फैमिली वॉट्सएप ग्रुप में अपने बेटे के साथ फोटो शेयर किए। उन्होंने अपने बेटे का चेहरा देखने की इच्छा जाहिर की थी।
देश की सेवा के लिए जॉइन की थी वायुसेना
शहीद के पिता का कहना है कि लोकेंद्र हमेशा कहता था कि वह उड़ने के लिए पैदा हुआ है। अपनी इसी बात और देश की सेवा करने के लिए उसने एयरफोर्स जॉइन की। लोकेंद्र कहता था कि जीवन में रोमांच होना चाहिए जो सिर्फ एयरफोर्स में ही मिल सकता है। वह कहता था कि आसमान को छूना है और आसमान छूने के लिए एयरफोर्स से बढ़कर कोई दूसरा ऑप्शन नहीं है।

















