Best24News, Haryana: गर्मी का सीजन आते ही आग लगने के केस तेजी से बढने लगे है । बीते कुछ दिनों में ही अलग-अलग जिलों में आग लगने के 20 से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं। मंगलवार को हिसार स्थित राम चाट भंडार की तीन दुकानों में भीषण आग लग गई है। जिससे आग में जलने से एक व्यक्ति जिंदा जल गया।
सुबह 6:00 बजे लगी थी आग: सुबह सुबह आग लगी थी। आग लगने की सूचना पड़ोस के दुकानदारों ने दुकान मालिक बिट्टू को दी। इसके बाद वह मौके पर पहुंचा। बिट्टू ने बताया कि आग दुकान के साथ लगे बिजली के खंभों की तारों में हुए शार्ट सर्किट से लगी है। शॉर्ट सर्किट से पहले बैनर में आग लगी। वहां से आग दुकान के उपरी तल पर फैली। छत पर करीब सात लेबर सोए हुए थे। जिनमें से एक नेपाल मूल के व्यक्ति की मौत हुई है।
उपरी मंजिल में लगी आग: आग राम चाट भंडार की उपरी मंजिल में लगी और यहां से आस पास भी फैल गई। आग और धुआं देख यहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। फायर ब्रिगेड की गाडि़यां आग बुझाने में जुटी हुई हैं। आग पर काबू पा लिया गया है मगर अभी मलबा फैला हुआ है। यहां पहले भी आग लग चुकी है। आग किस कारण लगी है यह पता किया जा रहा है। नुकसान भारी हुआ है।
आग हल्की कम होते ही एक शव को अंदर से निकाल लिया गया। एंबुलेंस से शव को सिविल अस्पताल में भेजा गया है। राम चाट भंडार की उपरी मंजिल में यहां काम करने वाले कारिंदे रहते हैं और किचन का काम भी यहीं से संचालित होता है।
वहीं जिस व्यक्ति की मृत्यु हुई है वह सो रहा था, जब तक वह उठ पाता तब तक आग बहुत ज्यादा भड़क गई। वहीं भाग रहा एक अन्य व्यक्ति भी यहां फिसल कर गिर गया और वह भी लापता है। वहीं अंदर एक कम उम्र के व्यक्ति के होने के कयास लगाए जा रहे हैं इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।