दिल्ली: दो हजार के बाद आजकल 500 रूपए के नोटो का भी स्टॉक किया जा रहा है। सरकार की तरफ से वर्ष 2016 में हुई नोटबंदी के बाद अब करेंसी को लेकर बड़ी खबर आई है।
यदि आप भी 500- 500 रुपए के नोट जमा करके रखने के शौकीन है, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। यदि आपने भी 500 रुपये के नोट जमा करके रखे हैं तो RBI की इस घोषणा के बाद आपको भी बड़ा झटका लग सकता है। कहीं आप भी रददी को तो स्टॉक नहीं कर लिया है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो
सोशल मीडिया पर एक Video काफी वायरल हो रही है जिसमें बताया गया है कि मार्केट में 2 तरह के 500- 500 के नोट आए हुए हैं। इनमें से एक नोट असली है और एक नकली है। Social मीडिया पर Viral वीडियो में इससे संबंधित जानकारी दी जा रही है।Rewari News: अवैध शराब 73 बोतल के साथ चार दबोचे
इसलिए आप सभी के लिए यह जानना बेहद जरूरी है कि कौन सा नोट असली है और कौन सा नकली है. इसे जानने के बाद आप होने वाले धोखे से बच सकते हैं.
Murder in Haryana: तू मेरी नहीं तो किसी की नहीं, साले की पत्नी की गोली मारहत्या कर, खुद को भी मारी गोली
Viral वीडियो का सच
सोशल मीडिया पर जमकर Viral हो रही वीडियो में बताया जा रहा है कि मार्केट में असली और नकली दोनों तरह के 500- 500 रुपये के नोट आए हुए हैं।
वीडियो में बताया जा रहा है कि जिस नोट में हरी पट्टी RBI गवर्नर के सिग्नेचर के पास से होकर गुजरती हो या फिर गांधी जी की तस्वीर के बिल्कुल पास हो तो ऐसे नोट आपको नहीं लेने चाहिए। जब इस वीडियो की जांच की गई तो पता चला कि यह वीडियो फेक है. इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है यह दोनों ही नोट Market में मान्य है।
वेबसाइट पर जाकर जान सकते हैं वायरल मैसेज का सच
यदि आपके पास भी कोई वायरल मैसेज आता है, और आप उसके फैक्ट को जांच करवाना चाहते हैं तो आप इस व्हाट्सएप नंबर +918799711259 या ऑफिशियल लिंक http://factcheck.pib.gov.in पर या इमेल [email protected] पर जाकर वीडियो भेज कर उसके फैक्ट को जांच करवा सकते हैं। इससे आपको वायरल वीडियो के पीछे की पूरी सच्चाई पता चल जाएगी, की कोई वीडियो कितनी सच्ची और कितनी झूठी है।