खुलासा: इस मोबाइल नंबर से जारी किया था CM Haryana का फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र

FARJI DEATH CERTIFICATE

हरियाणा: हरियणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का 2 फरवरी को सोशल मीडिया पर फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र जारी कर दिया था। उसी दिन से पुलिस जांच कर रही है। पुलिस को मिले इस मामले को लेकर अहम सुराग मिला है। जिस नंबर से यह पत्र जारी किया था वह पूर्वांचल के जिलों में लोकेशन बता रहा है।Bhiwani Double Murder Burning case : जुनैद और नासिर हत्याकांड को लेकर गिरफ्तार रिंकू सैनी से खोले कई राज

इन दिन जारी किया गया है मृत्यु प्रमाण पत्र
मनोहर लाल पुत्र हरवंश लाल नाम से दो फरवरी 2023 को मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किया गया है, जिसमें कोई भी बार कोड उपलब्ध नहीं है।
यह प्रमाण पत्र प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पन्नूगंज ऊर्फ शाहगंज की ओर से जारी किया गया है जबकि जिले में इस नाम से कोई भी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संचालित नहीं है। हालाकि विभाग रिकार्ड से ऐसा कोई पत्र जारी नहीं किया गया है।

केंद्र सरकार का हरियाणा को तोहफा: इस शहर मे बनेगा न्यूक्लियर प्लांट, बिजली मिलेगी 24 घंटे
हुआ खुलासा: पन्नूगंज थाना के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि काल डिटेल रिकार्ड के आधार पर संबंधित जिलों में जाकर आरोपित की तलाश की जाएगी।

पुलिस पूर्वांचल के जिलों में संबंधित मोबाइल धारक की तलाश करेगी, जिससे आरोपित का पता लगाया जा सके। इस मामले में पुलिस ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया था। अब इसमें आइटी एक्ट की धारा भी बढ़ा दी गई है।

 

जालसाजी का मुकदमा दर्ज: स्वास्थ्य विभाग के जन्म मृत्यु कार्यालय के डाटा प्रोसेसिंग असिस्टेंट मनोज कुमार की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी व जालसाजी का मुकदमा दर्ज किया गया था।