मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

जयपुर-हिसार एक्सप्रेस ट्रेन का बठिंडा तक विस्तार

On: September 14, 2023 8:02 AM
Follow Us:

Railways news: रेल यात्रियों के लिए बडी राहत भरी खबर है। हिसार से वाया रेवाड़ी होकर रोजाना जयपुर जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन का विस्तार बठिंडा तक कर दिया है। अब से ट्रेन नए नबर से संचालित होगी।Monu Manesar: मोनू मानेसर के समर्थन में उतरे दल, कानूनी लड़ाई लड़ने के लिए राजस्थान जाएगी कमेटी

 

इस रूट पर एक्सप्रेस ट्रेन की कमी थी, जिसके चलते यात्रियों को पैसेंजर ट्रेनों में ही सफर करना पड़ रहा था। यह रेल सेवा नए नम्बरों से भी संचालित होगी। साथ ही इस रेल सेवा के संचालन से जींद-हिसार स्पेशल रेल सेवा के संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया गया है। अलवर, रेवाड़ी से लेकर आसपास के अन्य जिलों के हजारों यात्रियों को पंजाब के बठिंडा तक जाने में सुविधा होगी।

यह भी पढ़ें  दोस्तों ने नाबालिग से किया कुकुर्म, वीडियो वायरल होने पर मामला दर्ज

ये रहेगा समय
गाड़ी संख्या 14825, हिसार-जयपुर प्रतिदिन एक्सप्रेस रेल सेवा 13 सितंबर से परिवर्तित गाड़ी संख्या 14733, बठिंडा-जयपुर प्रतिदिन एक्सप्रेस रेल सेवा के रूप में बठिंडा से 21.20 बजे प्रस्थान कर हिसार स्टेशन पर 00.35 बजे आगमन व 00.45 बजे प्रस्थान कर 09.15 बजे जयपुर पहुंचेगी।Monu Manesar: मोनू मानेसर के समर्थन में उतरे दल, कानूनी लड़ाई लड़ने के लिए राजस्थान जाएगी कमेटी

स्पेशल ट्रेन के समय में बदलाव
जयपुर-हिसार एक्सप्रेस के बठिंडा तक विस्तार करने की वजह से जींद-हिसार स्पेशल रेल सेवा के संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है। गाड़ी संख्या 04083, जींद-हिसार स्पेशल रेल सेवा 13 सितंबर से जींद से परिवर्तित समय 17.25 बजे रवाना होकर मध्यरात्रि परिवर्तित समय 01.55 बजे हिसार पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें  Haryana: दिल्ली में भाजपा की प्रचंड जीत: हरियाणा के रेवाड़ी व धारूहेड़ा में मनाया जश्न
अब नए नंबर से चलेगी ये ट्रेन

1. गाड़ी संख्या 19791, जयपुर-हिसार एक्सप्रेस नए गाड़ी संख्या 14734, जयपुर-बठिंडा एक्सप्रेस के रूप में संचालित होगी।
2. गाड़ी संख्या 14825, हिसार-जयपुर एक्सप्रेस नए गाड़ी संख्या 14733, बठिंडा-हिसार-जयपुर एक्सप्रेस के रूप में संचालित होगी।जयपुर-हिसार एक्सप्रेस ट्रेन का बठिंडा तक विस्तार: अब नंबर से संचालित होगी ये ट्रेन

3. गाड़ी संख्या 14826, जयपुर-हिसार एक्सप्रेस नए गाड़ी संख्या 14716, जयपुर-हिसार एक्सप्रेस के रूप में संचालित होगी।
4. गाड़ी संख्या 19792, हिसार-जयपुर एक्सप्रेस नए गाड़ी संख्या 14715, हिसार-जयपुर एक्सप्रेस के रूप में संचालित होगी।

यह भी पढ़ें  हरियाणा: बैंक जाने की जरूरत नहीं, सीएससी से निकाल सकते हैं अपनी सिविल रिपोर्ट, जानिए कैसे

बठिंडा तक चलेगी ट्रेन
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार, गाड़ी संख्या 19791, जयपुर-हिसार प्रतिदिन एक्सप्रेस रेल सेवा 13 सितंबर से परिवर्तित गाड़ी संख्या 14734, जयपुर-बठिंडा प्रतिदिन एक्सप्रेस रेल सेवा के रूप जयपुर से 05.15 बजे रवाना होकर हिसार स्टेशन पर 13.40 बजे आगमन व 14.10 बजे प्रस्थान कर 18.20 बजे बठिंडा पहुंचेगी।

Harsh

मै पिछले पांच साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। इस साइट के माध्यम से अपराध, मनोरंजन, राजनीति व देश विदेश की खबरे मेरे द्वारा प्रकाशित की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now