सर्वे में कांग्रेस में भारी बहुमत से जीत का दावा, क्या ऐसा संभव है
Exit Poll Haryana: हरियाणा में विधानसभा के चुनाव होने के बाद सुबह से कार्यालयों पर हार जीत के समीकरण बनाए जा रहे है। इतना ही सोशल मीडियों पर फर्जी सर्वे वायरल होने से प्रत्याशियोंं के धडकने बढी हुई है। कोई सर्वे किसी की जीत तो कोई उसकी हार दिखाने ने प्रत्यासियों की हार जीत का आंकलन गड बडा गया है।
एग्जिट पोल में बीजपी की करारी हार
हरियाणा विधानसभा का एग्जिट पोल कांग्रेस को भरी मतों से जीत दर्ज करते हुए बताया जा रहा है। अभी तक आए तमाम एग्जिट पोल में कांग्रेस की सीटो की न केवल बढत बताई जा रही है वहीं भाजपा से सत्ता छिनने का दावा भी किया जा रहा है। Exit Poll Haryana
सर्वे का आंकलन है भारतीय जनता पार्टी 20-25 सीटों पर सिमटती नजर आ रही है। जेजेपी भी अपने दूसरे चुनाव में अस्तित्व के लिए जूझ सकती है। लोकदल 2 से 6 सीटें जीतकर चौटाला परिवार की विरासत को बचा सकते में कामयाब हो सकते है।
कांग्रेस की बल्ले बल्ले
लोकसभा में भाजप का टक्कर देने वाली कांग्रेस ने हरियाणा में भाजपा की हवा फैल कर दी है। ये कहना सर्वे टीमों का है। हरियाणा चुनावों में कांग्रेस को प्रचंड बहुमत मिलने की उम्मीद है। सर्वे का दावा है हरियाणा में पूर्ण बहुमत से कांग्रेस सरकार बना रही है। जबकि बीजेपी 18 से 27 के बीच सिमट रही है। सर्वे टीमों का यह भी कहना है केजरी की पाटी आम आदमी पार्टी का खाता नहीं खुल रहा है।
फर्जी रिजल्ट हो रहे वायरल
सोशल मीडिया पर तेजी से फर्जी रिजल्ट वायरल हो रहे है। वायरल करने वाले कोई ओर नही पार्टी के कार्यकर्ता ही अपनी छवि बनाने के लिए नई नई सर्वे की लिस्ट वायरल कर रहे है। चुनाव से पहले भी टिकटो को लेकर ऐसा ही खेल खेला गया था। जिसमें 50 फीसदी सीटों की घोषणा गलत साबित हुई हैं वही रिजल्ट को लेकर भी ये दावे कहीं न कही गल्त साबित होते लग रहे है।
नहीं आएगा किसी पार्टी का बहुमत: गांवों में युवा मतदाताओ से सर्वे से ऐसा लग रहा है कि हरियााणा में किसी भी पार्टी का पूर्ण बहुमत नहीं आएगा। Exit Poll Haryana