हरियाणा: सुनील चौहान। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला ने बुधवार को 10वीं का अंग्रेजी का पेपर दिया। 86 साल के चौटाला सिरसा के आर्य गर्ल्स स्कूल पहुंचे और दोहपर 2 बजे से साढ़े 4 बजे तक एक छात्र बनकर कमरा नंबर 13 में बैठकर परीक्षा दी। 9वीं क्लास की एक छात्रा ने परीक्षा देने में उनकी मदद की। शिक्षा विभाग ने नियम के मुताबिक लड़की को बतौर राइटर उन्हें उपलब्ध कराया था। जब वो स्कूल पहुंचे तो मीडियाकर्मियों ने उन्हें घेर लिया। पत्रकारों ने परीक्षा के बारे में पूछा तो उन्होंने सिर्फ इतना ही कहा कि, आज मैं एक स्टूडेंट हूं और स्टूडेंट मीडिया से बात नहीं करते।
चौटाला 10वीं कक्षा की पूरक परीक्षा में अंग्रेजी का पेपर देने के लिए आर्य कन्या स्कूल में परीक्षा केंद्र पर 1: 45 पर पहुंच गए थे। चौटाला को सेंटर पर छोड़ने के बाद उनकी गाड़ी वहां से चली गई, लेकिन सुरक्षाकर्मी सेंटर के आसपास मौजूद रहे। पेपर खत्म होने के तय समय 4:30 बजे से पहले ही चौटाला पेपर कंप्लीट करके मुस्कुराते हुए सेंटर से निकले और गाड़ी में बैठकर चले गए। इस सेंटर पर चौटाला समेत 220 परीक्षार्थियों ने पेपर दिए हैं। पेपर लिखने में परेशानी के चलते उन्होंने राइटर की मांग की थी, जिसे बोर्ड ने मंजूर कर लिया था। सिरसा की 9वीं कक्षा की छात्रा मलकीत विर्क उनकी राइटर थी।
आखिर क्यों ने दी परीक्षा पूर्व सीएम ने:
ओम प्रकाश चौटाला ने जेबीटी भर्ती घोटाले में 2013 से 2 जुलाई 2021 तक सजा भुगतने के दौरान ही तिहाड़ जेल में पढ़ाई करके 10वीं पास की थी। इस साल उन्होंने हरियाणा ओपन बोर्ड से 12वीं की परीक्षा भी दी थी, लेकिन नियमों के चलते रिजल्ट रोक लिया गया है। चौटाला ने 82 साल की उम्र में 2017 में NIOS (नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ ओपन स्कूल) से उर्दू, साइंस, सोशल स्टडीज और इंडियन कल्चर एंड हेरिटेज विषय में 53.40% अंक हासिल कर 10वीं पास की थी।5 अगस्त को बोर्ड द्वारा जारी ओपन 12वीं के परीक्षा परिणाम में ओपी चौटाला का रिजल्ट होल्ड कर दिया गया। क्योंकि चौटाला ने 10वीं में NIOS से पास परीक्षा में अंग्रेजी या हिंदी का पेपर नहीं दिया था, बल्कि उर्दू विषय लिया था। अब अंग्रेजी के पेपर में पास होने के बाद ही उनका 12वीं का रिजल्ट जारी हो पाएगा।