EPFO वेबसाइट में गड़बड़ी, यूजर ने पूछा सवाल, जानिए क्या मिला जबाव

EPFO

दिल्‍ली: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) की ई-पासबुक सर्विस पिछले कुछ दिनों से बंद है। EPFO की वेबसाइट पर लॉगिन करने पर ई-पासबुक (E-Passbook) ओपन नहीं हो रही है।Haryana में 44 न्याधिशो के तबादले, यहां देखे लिस्ट

 

 

परेशान होकर कई यूजर्स सोशल मीडिया पर ई-पासबुक सेवा बंद होने की शिकायत कर रहे हैं। एक यूजर्स ने जब ट्विटर (Twitter) पर ईपीएफओ से पूछा कि पासबुक कब से उपलब्ध होगी तो इसके जवाब में कहा गया कि समस्या को जल्‍द सुलझा लिया जाएगा।
Haryana crime: रिश्ते में कत्ल: पोते ने दादी को गोली मारकर हत्या, जानिए क्या था विवाद
EPFO ने दिया ये जबाब, “प्रिय सदस्य, असुविधा के लिए हमें खेद है. संबंधित टीम मामले की जांच कर रही है। कृपया कुछ समय प्रतीक्षा करें.”

जरूरी है ई-पासबुक: बता दे कि पेंशन स्कीम का लाभ उठाने के लिए ई पासबुक डालन करना जरूरी है। डाउनलोड नहीं होने के चलते यूजर्स परेशान है।