Rewari News: भावी पीढ़ी के लिए ‘पर्यावरण संरक्षण’ जरूरी

धारूहेडा: पर्यावरण दिवस  (‘Environmental protection)पर खरखडा निवासी समाजसेवी अध्यापक महाबीर सिंह ने गौशाला में पीपल के पांच पेड लगाए।    भावी पीढ़ी के लिए ‘पर्यावरण संरक्षण’ जरूरीPODHAROPAN हैं ।  उन्होंने कहा कि वृक्ष पर्यावरण मित्र” है। धीरे धीरे चारों ओर कंक्रीट के जंगल बसने जा रहे हैं पेड़ों का विनाश कर रहे हैं ।

 

National News: दो साल में ऐसे बडा ‘करोडपति’, अब पहुंचा ‘सलाखों’ में-Best24News 

जिससे भावी पीढ़ी को निकट भविष्य में गंभीर समस्या का सामना करना पड़ेगा। जिस तरह दिन प्रतिदिन प्रदूषण बढ़ता जा रहा है वह एक विकट समस्या की ओर इशारा कर रहा है।

मिट्टी ‘बचेगी’ तो ही बचेगा ‘जीवन’ :सद्गुरु जग्गी वासुदेव-Best24News
क्योंकि पेड़ हमारे बिना रह सकते हैं परंतु हम पेड़ों के बिना नहीं रह सकते । मृदा अपरदन रोकने के लिए पेड़ का बहुत महत्व है । पेड़ सर्वदाता है हमें इनका संरक्षण करना चाहिए और हम सब को से एक वर्ष में कम से कम दो दो पेड़ अवश्य लगाने चाहिए ।

About PK Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 5 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में best24news.com डिजिटल बेवसाइट पॉलिटिक्स, मौसम, अपराध की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by PK Chauhan