Haryana News: हरियाणा के सोनीपत से बड़ी खबर आ रही है। यहां एंटी गैंगस्टर यूनिट क्राइम ब्रांच सेक्टर 7 को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान कुख्यात बदमाश रवि उर्फ लांबा को मुठभेड़ अरेस्ट कर लिया है। इस मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली है और उसे पहले खरखौदा के सिविल हॉस्पिटल में ले जाया गया। जहां से उसे खानपुर मेडिकल के लिए रेफर कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, यह मुठभेड़ शनिवार सुबह करीबन 3 बजे के पास हुई है। पुलिस को सूचना मिली थी कि बदमाश खरखौदा स्थित बरोणा बाईपास से निकलेगा। जिसके चलते पुलिस ने जाल बिछाकर चेकिंग शुरू कर दी। इसी बीच खुद को घिरता देख रवि लांबा ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की और फायरिंग के दौरान आरोपी के पैर में गोली लगी। जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
बताया जा रहा है कि कुख्यात बदमाश रवि उर्फ लांबा पर हरियाणा पुलिस और दिल्ली पुलिस ने कुल 45 हजार रुपए का इनाम घोषित किया हुआ था।
आरोपी पर डेढ़ दर्जन से भी ज्यादा मामले
पुलिस का कहना है कि आरोपी के पास से एक 32 बोर पिस्तौल और एक बाइक बरामद की गई है। बदमाश रवि उर्फ लांबा पर हत्या, हत्या का प्रयास, रंगदारी और लूट जैसे करीब डेढ़ दर्जन से ज्यादा आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। इसके अलावा रवि पिछले साल गांव बरोना के ही कुख्यात बदमाश रवि मुनिया के भाई बृजेश के मर्डर केस में भी वांछित चल रहा था। यह राजेश बवाना गैंग से जुड़ा गैंगेस्टर बताया जा रहा है।
















