Awareness: खाली आदमी शैतान का घर. व्यस्त रहे, नशें से दूर रहो: संंजय सिंह

खाली आदमी शैतान का घर. व्यस्त रहे, नशें से दूर रहो: संंजय सिंह
खाली आदमी शैतान का घर. व्यस्त रहे, नशें से दूर रहो: संंजय सिंह

Awareness. Best24News

Dharuhera: पीएसआई संजय कुमार ने कहा कि खाली आदमी शैतान का घर…. ये कहावत सही है। अगर युवक व्यस्त् रहेगे तो अवश्व ही बुराईयों से दूर रहेगे।

रेवाड़ी पुलिस की ओर से नशा मुक्त अभियान के तहत गांव आकेड़ा में वाॅलीबाॅल प्रतियोगिता कराई गई। इस दौरान पुलिस की ओर से युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया गया। Awareness

प्रबंधक थाना सेक्टर-6 धारूहेड़ा पीएसआई संजय कुमार, एएसआई महिपाल, ग्राम प्रहरी एसपीओ चरण सिंह और नरेश ने खिलाड़ियों को नशे से दूर रहने तथा खेलों में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।Dharuhera

रेवाड़ी पुलिस की ओर से नशा मुक्त अभियान के तहत गांव आकेड़ा में वाॅलीबाॅल प्रतियोगिता कराई
रेवाड़ी पुलिस की ओर से नशा मुक्त अभियान के तहत गांव आकेड़ा में वाॅलीबाॅल प्रतियोगिता कराई

युवाओं को नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान में भाग लेने के लिए जागरूक किया तथा शपथ दिलाई। उन्होंने कहा युवाओ को जागरूक करते हुए कहा कि युवा नशे की दलदल से बचे तथा देश व समाज के निर्माण में अहम योगदान दे।Dharuhera

पुलिस की ओर खेल प्रतियोगिता के आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे जैसी सामाजिक बुराई से दूर रखने तथा सामाजिक बुराईयो के प्रति जागरूक करना है। जिला पुलिस प्रशासन की तरफ से इस प्रकार के कार्यक्रम आगे भी आयोजित किए जाते रहेंगे तथा युवक जागरूक हो सके।Awareness

 

आओ लें संकप सभी मिल, नशा नहीं अपनाएंगे, जीवन उज्जवल करेंगे अपना, इस विष को दूर भगाएंगे।।
नशा नाश की जड़ है पक्का, सोचो और विचार करो, नशेबाज का घर देखो इस विषम बेल को दूर करो।।

 

बच्चे भूखे बिलख रहे हैं, घर वाले लाचार हैं, पाई पाई को तरस रहे जो पड़े हुए बीमार हैं।  
ऐसे में भी नशेबाज को तनिक शर्म नहीं आती है, कोई जीए कोई मरे पर उसको दारू भाती है।।