Awareness. Best24News
Dharuhera: पीएसआई संजय कुमार ने कहा कि खाली आदमी शैतान का घर…. ये कहावत सही है। अगर युवक व्यस्त् रहेगे तो अवश्व ही बुराईयों से दूर रहेगे।
रेवाड़ी पुलिस की ओर से नशा मुक्त अभियान के तहत गांव आकेड़ा में वाॅलीबाॅल प्रतियोगिता कराई गई। इस दौरान पुलिस की ओर से युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया गया। Awareness
प्रबंधक थाना सेक्टर-6 धारूहेड़ा पीएसआई संजय कुमार, एएसआई महिपाल, ग्राम प्रहरी एसपीओ चरण सिंह और नरेश ने खिलाड़ियों को नशे से दूर रहने तथा खेलों में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।Dharuhera
युवाओं को नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान में भाग लेने के लिए जागरूक किया तथा शपथ दिलाई। उन्होंने कहा युवाओ को जागरूक करते हुए कहा कि युवा नशे की दलदल से बचे तथा देश व समाज के निर्माण में अहम योगदान दे।Dharuhera
पुलिस की ओर खेल प्रतियोगिता के आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे जैसी सामाजिक बुराई से दूर रखने तथा सामाजिक बुराईयो के प्रति जागरूक करना है। जिला पुलिस प्रशासन की तरफ से इस प्रकार के कार्यक्रम आगे भी आयोजित किए जाते रहेंगे तथा युवक जागरूक हो सके।Awareness
आओ लें संकप सभी मिल, नशा नहीं अपनाएंगे, जीवन उज्जवल करेंगे अपना, इस विष को दूर भगाएंगे।।
नशा नाश की जड़ है पक्का, सोचो और विचार करो, नशेबाज का घर देखो इस विषम बेल को दूर करो।।