धौला कुआं से मानेसर तक बनेगा एलिवेटेड रोड : राव इंद्रजीत

ALIVATE
दिल्ली-गुड़गांव जाम खत्म करने का बन गया प्लान’, धौला कुआं से मानेसर पहुंचेंगे मिनटों में दिल्ली। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने बताया कि केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री श्री गडकरी के साथ हुई बैठक में दिल्ली से गुरुग्राम तक रोजाना लगने वाले जाम पर चर्चा की गई। बैठक में गडकरी ने माना कि दिल्ली से गुरुग्राम तक पहुंचने में घंटो मशक्कत करनी पड़ती है।धारूहेड़ावासी हुए लांबंद: दूषित पानी नहीं रूका तो सीएम के जन संवाद कार्यक्रम में हो सकता हंगामा
मानेसर एलिवेटेड रोड योजना तैयार
दिल्ली से गुरुग्राम सड़क पर यातायात के भारी दबाव को कम करने के लिए धौला कुआं से मानेसर एलिवेटेड रोड योजना तैयार की जा रही है। एलिवेटेड रोड मौजूदा सड़क से ऊपर उठकर चलेगा, और हल्के वाहन इस एलिवेटेड रोड पर चलेंगे।NATIONAL NEWS: पाकिस्तान मेंं 50 पुलिसकर्मियों ने घेरी अंंजू, राजस्थान से पाकिस्तान जाकर किया निकाय धौला कुआं से मानेसर तक एलिवेटेड रोड बनाने के लिए केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने अधिकारियों को 2 माह के भीतर कंसलटेंट नियुक्त करने के निर्देश दिए हैं। हौंडा से उमर भारद्वाज चौक तक एलिवेटेड रोड का किया टैंडर केंद्रीय योजना मंत्री इंद्रजीत ने बैठक में सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से हीरो हौंडा चौक से लेकर उमर भारद्वाज चौक तक एलिवेटेड रोड बनाने के टेंडर जल्द आमंत्रित कर कार्य शुरू करने की मांग रखी। एनएचएआई के अधिकारियों ने गडकरी को बताया कि जीएमडीए की ओर से सार्वजनिक सुविधाओं को शिफ्ट करना है और इस रूट पर मेट्रो आने के कारण भी मेट्रो अधिकारियों से पिल्लर के साइज को लेकर मेट्रो व जीएमडीए से चर्चा की जा रही है । गडकरी ने राव को कहा कि वे अपनी अध्यक्षता में जल्द ही एनएचएआई और जीएमडीए की संयुक्त बैठक बुलाकर समस्याओं को अधिकारियों के तालमेल से दूर करवाएं ताकि योजना के लिए टेंडर लगाने का कार्य शुरू किया जा सके।Rewari: कारगिल दिवस पर बलिदानियों को किया नमन मानेसर एलिवेटेड फ्लाईओवर बनाने को लेकर भी चर्चा: अधिकारियों ने मानेसर में मंदिर की दीवार नहीं हटाने के मुद्दे को उठाया जिस पर राव ने कहा कि मंदिर की दीवार को इस माह के अंतिम सप्ताह तक हटा दिया जाएगा । राव ने कहा कि इसके अलावा भी दोनों तरफ कब्जे हटाकर निर्माण शुरू किया जा सकता है ताकि एलिवेटेड फ्लाईओवर का निर्माण जल्द शुरू किया जाए।
अधूरे फुटओवर ब्रिज जल्द ही करे पूरे
बैठक में पचगांव चौक , राठीवास चौक आसलवास चौक अंडरपास पर भी चर्चा की गई और अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि जल्द से जल्द इनके टेंडर लगाएं जाए। दिल्ली जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हरियाणा सीमा में बनाए गए फुटओवर ब्रिज के अधूरे निर्माण की चर्चा करते हुए राव इंद्रजीत ने गडकरी को बताया कि जिन फुट ओवर ब्रिज का निर्माण किया गया उनका निर्माण आज भी अधूरा है, और नए पास किए गए फुट ओवर ब्रिज पर निर्माण शुरू नहीं हो पाया है । जिस पर गडकरी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जल्द से जल्द नए फुट ओवर ब्रिज के टेंडर की प्रक्रिया को पूरा करें और अधूरे को पूरा करवाएं।
नूंह से फिरोजपुर झिरका बनेगा फोर लेन
केंद्रीय मंत्री गडकरी से कहा कि मेवात के लोगों की यह बहुत पुरानी मांग है और आए दिन इस रोड पर दुर्घटनाओं से जन हानि होती रहती है इसलिए सड़क के निर्माण की मंजूरी जल्द से जल्द ही जाए।NATIONAL NEWS: पाकिस्तान मेंं 50 पुलिसकर्मियों ने घेरी अंंजू, राजस्थान से पाकिस्तान जाकर किया निकाय गडकरी ने एनएचएआई के अधिकारियों को तैयार की गई डीपीआर का अध्ययन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है । गडकरी ने विश्वास दिलाया कि जल्दी योजना को मंजूरी दी जाएगी और सड़क का निर्माण करवाया जाएगा। डीपीआार की राशि बढाई: एनएचएआई के अधिकारियों ने बताया कि पूर्व में हरियाणा सरकार द्वारा भेजी गई डीपीआर में यह राशि करीब 215 करोड रुपए थी जो अब बढ़कर ₹594 हो गई है।