Elevated Road: सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ के लिए अच्छी खबर है। यहां पीजीआई से सारंगपुर तक बनने वाले एलिवेटेड रोड प्रोजेक्ट को 5 साल लंबे इंतजार के बाद CHCC ने मंजूरी प्रदान कर दी है। यह एलिवेटेड रोड PGI से न्यू चंडीगढ़ के बीच लगातार बढ़ रहे ट्रैफिक दबाव को कम करने में मदद मिलेगी। इस प्रोजेक्ट पर लगभग 70 करोड़ रुपये की लागत आएगी।
चीफ इंजीनियर सीबी ओझा ने बताया कि कुल 1.75KM लंबे इस रूट पर करीब 1.3 KM हिस्सा एलिवेटेड बनाया जाएगा। जो खुड्डा लाहौरा और खुड्डा जस्सू जैसे भीड़भाड़ वाले इलोको से होकर गुजरेगा।
उन्होंने बताया कि इंजीनियरिंग विभाग द्वारा अब इस प्रोजेक्ट की ड्राइंग रिपोर्ट तैयार की जाएगी और उसे चंडीगढ़ अर्बन प्लानिंग डिपार्टमेंट व चीफ आर्किटेक्ट ऑफिस को भेजा जायेगा। वहां से मंजूरी मिलने के बाद जरूरत पड़ी तो प्रोजेक्ट के लिए कंसल्टेंट की मदद ली जाएगी। अन्यथा, सीधे टेंडर प्रोसेस शुरू कर दी जायेगी।
यह रहेगा रूट
इस एलिवेटेड रोड की शुरुआत PGI से आगे आगे खुड्डा लाहौरा पुल से होगी,जो खुड्डा जस्सू बाजार, दुकानों, स्कूलों और घनी आबादी वाले क्षेत्रों से होकर सारंगपुर के बोटेनिकल गार्डन के पास मौजूदा सड़क से जुड़ेगी।

















