धारूहेड़ा: दक्षिण हरियाणा विद्युत निगम की ओर से रविवार को तारोंं की मरम्मत का कार्य किया जाएगा। जिसके चलते कॉम्प्लेक्स व मेहरा फीडर में 7 सितंबर को सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।Power cut in Rewari
एसडीओ कृष्ण सैनी ने बताया कि कॉम्प्लेक्स फीडर के चलते धारूहेड़ा बाजार व तहसील रोड पर बनी कॉलोनियों में बिजली बाधित होगी, जबकि मेहरा फीडर के चलते औद्योगिक एरिया, जोनियावास, मालपुरा, कापडीवास, गुर्जर घटाल व आकेडा के आस पास गांवों की बिजली बाधित रहेगी।Power cut in Rewari
—–

















