Bijli Bill Maafi Yojana: हरियाणा सरकार ने राज्य के लाखों बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देते हुए सरचार्ज माफी योजना की शुरुआत कर दी है. यह योजना 13 मई 2025 से प्रदेशभर में लागू कर दी गई है और इसका लाभ विभिन्न उपभोक्ता श्रेणियों को मिलेगा.
सभी वर्गों को मिलेगा योजना का लाभ
इस योजना के तहत ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के निजी उपभोक्ता, कृषि श्रेणी, नगर पालिका, ग्राम पंचायत, राज्य सरकार की संस्थाएं, औद्योगिक उपभोक्ता और डिस्कनेक्टेड उपभोक्ता भी लाभ उठा सकेंगे. योजना में सभी प्रकार के कनेक्टेड और डिस्कनेक्टेड कंज्यूमर को कवर किया गया है.Bijli Bill Maafi Yojana
किन उपभोक्ताओं को मिलेगा सरचार्ज माफी का फायदा?
31 अगस्त 2024 तक जिन उपभोक्ताओं ने बिजली बिल का भुगतान नहीं किया और आज तक डिफॉल्टर की स्थिति में हैं. वही उपभोक्ता इस योजना के दायरे में आएंगे. इन सभी उपभोक्ताओं को सरचार्ज पूरी तरह माफ कर दिया जाएगा.Bijli Bill Maafi Yojana
एकमुश्त भुगतान पर 10 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट
बिजली निगम के प्रबंध निदेशक के अनुसार यदि उपभोक्ता एकमुश्त बिल का भुगतान करते हैं, तो उन्हें मूल बकाया राशि पर 10% की अतिरिक्त छूट दी जाएगी. साथ ही उन पर लगे सभी सरचार्ज को पूर्ण रूप से माफ कर दिया जाएगा.
बकाया भुगतान में मिल सकता है नया अवसर
इस योजना से बिजली उपभोक्ताओं को आर्थिक राहत मिलेगी और बिजली निगम को बकाया राशि की वसूली में तेजी आएगी. यह एक विन-विन स्थिति होगी. जहां उपभोक्ताओं को पुराने बकाया से छुटकारा मिलेगा और निगम को राजस्व की प्राप्ति होगी.Bijli Bill Maafi Yojana

















