Election Commission of India: राज्यसभा के लिए नामांकन का प्रक्रिया तीन दिसंबर से शुरू होगी। चुनाव आयोग ने राज्यसभा की 6 रिक्त सीटों के लिए अधिसूचना जारी कर दी। आंध्रप्रदेश मे तीन, ओडिसा मे एक, हरियाणा में एक व बंगाल में एक सीट पर चुनाव होगें।
जानिए कब होगा नामांकन
बता दे कि राज्य सभा के लिए नामांकन का प्रक्रिया तीन दिसंबर से शुरू होगी। 10 दिसंबर तक नामांकन किया जा सकता है। जबकि 13 दिसंबर तक नामांकन वापस लिए जा सकते हैं। इतना ही नहीं 20 दिसंबर को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक चुनाव करवाया जाएगा। इसी दिन शाम को गिनती होगी तथा परिणाम सुनाया जाएगा।Election Commission of India
जानिए कहां कहां है कितनी सीट खाली
बंगाल में एक खाली: पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की ओर इस बार जीत की उम्मीद है यहां पर भी एक ही सीट खाली है।Election Commission of India
हरियाणा में भी एक: हरियाणा में सत्तारूढ़ बीजेपी के कृष्ण लाल पंवार ने अभी हाल में ही राज्यसभा सीट से इस्तीफा दे दिया। यहां पर भी एक ही सीट खाली है।Election Commission of India
आंध्र प्रदेश में तीन सीटों पर होगा चुनाव: बता दे कि सबसे ज्यादा सीट आंध्र प्रदेश में खाली है। यहां पर तीन सीटों पर राज्यसभा चुनाव होगा। जगन मोहन रेड्डी की वाईएसआरसीपी के तीन सांसदों वेंकटरमण राव मोपीदेवी, बीधा मस्तान राव यादव और रयागा कृष्णैया ने राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया था।
ओडिशा में एक सीट: वही दूसरी ओर ओडिशा में एक राज्यसभा सीट खाली है नवीन पटनायक के नेतृत्व वाले बीजेडी सांसद सुजीत कुमार ने राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया था।Election Commission of India