Haryana News: किसान आंदोलन का हुआ असर, बढेगे गन्ने के रेट

GANNA 11zon

हरियाणा: कृषि मंत्री जेपी दलाल की अध्यक्षता में हरियाणा निवास में गन्ना मूल्य समीक्षा कमेटी की बैठक हुई। इसमें पेराई सीजन 2022-23 के लिए गन्ने के मूल्य पर मंथन हुआ। करीब दो घंटे तक चली बैठक में गन्ने की लागत और बाजार में चीनी के मूल्य से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई।Haryana News: हरियाणा में 17 मिलें बंद, जानिए कहां पहुंचे आटे के दाम

गन्ने का मूल्य बढ़ाने की मांग को लेकर चल रहे किसानों के आंदोलन को जल्द ही सफलता मिलने वाली है। किसानों के आंदोलन के बीच सरकार की समीक्षा कमेटी ने अपनी राय तैयार कर ली है। यह कमेटी जल्द मुख्यमंत्री मनोहर लाल को अपनी रिपोर्ट सौंप देगी।

बताया जा रहा है कि कमेटी ने गन्ने का रेट बढ़ाने का प्रस्ताव दिया है। संभावना जताई जा रही है सरकार जल्द गन्ने का रेट बढ़ा सकती है। हालांकि, इस रिपोर्ट के आधार पर मूल्य बढ़ाने पर अंतिम फैसला मुख्यमंत्री मनोहर लाल ही लेंगे।

जानिए पंजाब में गन्ने का रेट: बैठक में अधिकतर सदस्यों ने गन्ने का मूल्य बढ़ाकर पंजाब से अधिक करने को कहा। पंजाब में गन्ने का मूल्य 380 रुपये प्रति क्विंटल है और हरियाणा में 362 रुपये प्रति क्विंटल है। इससे पहले भी कमेटी की एक बैठक हो चुकी है।

Haryana News: Pre Board Exam का शेड्यूल जारी, जानिए कब से होगी परीक्षा
राजस्व एवं आपदा विभाग के प्रभारी डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बताया कि हाल ही में रबी सीजन की विभिन्न फसलों को जो नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई की जाएगी। पांच फरवरी से रबी की सभी मुख्य फसलों की गिरदावरी होगी।

उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार की नीति के तहत किसानों को फसलों के अनुसार 12 हजार रुपये से लेकर 15 हजार रुपये प्रति एकड़ तक मुआवजा दिया जाएगा। किसी भी किसान का नुकसान नहीं होने दिया जाएगा।