ED Property Attachment: हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हु्ड्डा के प्रधान सचिव रहे रिटायर्ड आईएएस अधिकारी मुरारी लाल तायल पर ईडी ने कार्रवाई की है। ईडी ने चंडीगढ़, नई दिल्ली, गुरुग्राम में 9 अचल संपत्तियों को कुर्क किया है। इसके साथ 14.06 करोड़ रुपेय का बैंक बैलेंस अटैच किया है।
ईडी ने सोमवाल को इसको लेकर सोशल मीडिया (X) पर पोस्ट डाली। पोस्ट के अनुसार अटैच की गई अचल संपत्तियों में 2 घर और 7 अपार्टमेंट शामिल हैं। ये कार्रवाई इनकम से ज्यादा संपत्ति के मामले में की गई है।
ED की संपत्ति कुर्क करने की पोस्ट…

















