जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में एक मिनट में चार बार आए भूंकप के झटके

BHUKAMP

Earthquake, Best24News: सोमवार दोपहर केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में भूकंप के झटके महसूस किए गए। जम्मू, श्रीनगर, पुंछ, किश्तवाड़, कारगिल समेत दोनों प्रदेशों के कई हिस्सों में भूकंप के झटके लगे।हरियाणा पुलिस व बदमाशों में हाईवे पर मुठभेठ, बदमाश को लगी गोली

चार बार डोली धरती: सोमवार को करबी एक घंटे के भीतर चार बार धरती डोली। भूकंप के झटको से अफरा तफरी मच गई। हालाकि झटकों से कोई नुकसान नही है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने ये जानकारी साझी की है। इसके चलते किसी तरह के जानमाल के नुकसान की फिलहाल सूचना नहीं मिली है।BHUKAMP

सबसे पहला झटका दोपहर तीन बजकर 48 मिनट पर लगा। इसके बाद दूसरा झटका तीन बजकर 57 मिनट पर महसूस किया गया। दूसरे झटके की तीव्रता 3.8 रही। इन दोनों झटकों का केंद्र लद्दाख का कारगिल क्षेत्र रहा।यूरो इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने दी रंगारंग प्रस्तुति

इसके बाद तीसरा झटका चार बजकर एक मिनट पर दर्ज किया गया। इसकी तीव्रता 4.8 रही। चौथा झटका चार बजकर 18 मिनट पर लगा। इसकी तीव्रता 3.6 दर्ज की गई। तीसरे और चौथे भूकंप का केंद्र जम्मू संभाग का जिला किश्तवाड़ रहा।

सहमें लोग: कई जगहों पर लोग अपने घरों और कार्यालयों से बाहर निकल आए। लोगों ने बताया कि उन्होंने तीन चार बार झटके महसूस किए। पहले के मुकाबले दूसरा झटका कम तीव्र था। कई लोगों ने तुरंत अपनों को फोन कर भूकंप के झटके महसूस होने की जानकारी साझी की और उनका हालचाल भी जाना।

About Sunil Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 8 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में Best24News.com डिजिटल बेवसाइट का admn हूँ। यहां क्राइम, मनोरजन,, रेलवे, रोडवेज, ​​शिक्षा व रूटिन की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by Sunil Chauhan