Earthquake: हरियाणा में लगातार दूसरे दिन भूकंप के झटके, जानिए कहां था केंद्र

हरियाणा में भूकंप की सक्रियता लगातार बढ़ती ही जा रही है। शुक्रवार शाम 7 बजकर 49 मिनट पर हरियाणा के कई जिलों में फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए। यह दूसरी बार है जब लगातार दो दिन हरियाणा को भूकंप ने झकझोर दिया है।Earthquake
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, शुक्रवार को आए भूकंप की तीव्रता 3.7 मापी गई और इसका एपिसेंटर (केंद्र) झज्जर जिले में रहा, जहां जमीन के 10 किलोमीटर भीतर हलचल दर्ज की गई। झटकों का असर गुरुग्राम, रोहतक, जींद, रेवाड़ी, सोनीपत और झज्जर समेत आसपास के इलाकों में भी महसूस किया गया। हालांकि कहीं से जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है।Earthquake
गौरतलब है कि इससे ठीक एक दिन पहले, 10 जुलाई की सुबह 9:05 बजे भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। उस समय भूकंप की तीव्रता 4.4 रिकॉर्ड की गई थी और केंद्र तब भी झज्जर ही रहा था। तब झटके लगभग 10 सेकेंड तक महसूस किए गए थे और गुरुग्राम, रोहतक, पानीपत, झज्जर, हिसार और रेवाड़ी में भी असर देखा गया था।Earthquake
लगातार दो दिन भूकंप आने से आम लोगों में चिंता का माहौल है। विशेषज्ञों के अनुसार, यह हल्की तीव्रता के झटके हैं लेकिन अगर लगातार ऐसी गतिविधियां होती रहती हैं, तो भविष्य में किसी बड़े झटके की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।