Haryana: हरियाणा में बुधवार दोपहर को 12 बजे एक बार फिर धरती डोली। भूकंप के चलते बुधवार दोहपर को हरियाणा के सोनीपत, पानीपत, रोहतक, , झज्जर और गुरुग्राम में तेज झटके महसूस किए गए। भूंकप से धरती डोलने से लोग घरों से बाहर निकल आए।
जानिए कहा रहा केंद्र: बता दे कि ?नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.5 रही। इसका सेंटर सोनीपत में खरखौदा के पास कुंडल गांव में 5 किलोमीटर गहराई में रहा।
घरों के बाहर आए गए लोग: जैसे ही भूकंप आया तो लोग सहम गए तथा घरों के बाहर आए गए। लोगों ने तेज झटकों के बाद एक-दूसरे को अलर्ट किया। कुछ जगहों पर लोग पार्क और खुले स्थानों में एकत्रित हो गए।
मौसम विशेषज्ञ एवं प्रोफेसर डॉ. चंद्र मोहन ने बताया कि भूकंप से किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है। इससे पहले 12 नवंबर को सुबह 7 बजकर 50 मिनट पर रोहतक और उसके आसपास के जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3 रही थी। भूकंप का केंद्र रोहतक में 7 किमी अंदर था।