Earthquake: दिल्ली एनसीआर में सोमवार सुबह सुब भूंकंप के Earthquake in Delhi तेज झटके महसूस किए गए हैं। भूंकप के चलते लोग सुबह सुबह ही घरों से बाहर आ गए। लोगो का कहना है। भूकंप के चलते धारूहेड़ा, रेवाड़ी, गुरूग्राम में भी लोगों को झटके महसूस किए
जानिए कितनी रही तिव्रता: बता दे भूंकप के चलते दिल्ली एनसीआर के साथ नोएडा से लेकर दिल्ली झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता 4.3 मैग्नीट्यूड मापी गई है, लेकिन झटके काफी तेज महसूस हुए।
भूपंक चलते भयभीत होकर लोग घरों से बाहर निकल आए। भूकंप की गहराई 5 किमी नीचे थी। हालांकि, भूकंप के झटके तेज थे, जिसके अफरा तफरी मच गई। हालांकि भूकंप के चलते अभी तक किसी जानमाल के नुकसान नहीं है।
दिल्ली रहा केंद्र: बता दे कि सोमवार को आए भूकंप का केंद्र नई दिल्ली था। इसी कारण कम तीव्रता होने के बावजूद लोगो को काफी झटके काफी तेज महसूस हुए। भूकंप के चलते लोग दहशत में घरों से बाहर निकल आए।
भूकंप आने पर कैेसे करे बचाव
- अगर आप गाड़ी चला रहे हैं तो गाड़ी रोक दें और उसमें ही रहें। इमारतों, पेड़ों, ओवरपास और बिजली के तारों के पास रुकने से बचें।
- अगर आप बिस्तर पर हैं तो वहीं रहें । सुरक्षा के लिए अपने सिर और गर्दन को तकिये से ढक लें।
- अगर आप व्हीलचेयर पर हैं या वॉकर का इस्तेमाल करते हैं तो अपने पहियों को लॉक करें और कंपन बंद होने तक बैठे रहें।
- अगर आप घर के बाहर हैं तो जमीन पर लेट जाएं । सुरक्षा व बचाव के लिए खुली जगह की ओर जाएं। इमारतों, बिजली की लाइनों और पेड़ों से दूर रहें।

















