मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Earthquake: दिल्ली एनसीआर में भूकंप के झटके

On: February 17, 2025 6:55 AM
Follow Us:

Earthquake: दिल्ली एनसीआर में सोमवार सुबह सुब भूंकंप के Earthquake in Delhi तेज झटके महसूस किए गए हैं। भूंकप के चलते लोग सुबह सुबह ही घरों से बाहर आ गए। लोगो का कहना है। भूकंप के चलते धारूहेड़ा, रेवाड़ी, गुरूग्राम में भी लोगों को झटके महसूस किए

जानिए कितनी रही तिव्रता: बता दे भूंकप के चलते दिल्ली एनसीआर के साथ नोएडा से लेकर दिल्ली झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता 4.3 मैग्नीट्यूड मापी गई है, लेकिन झटके काफी तेज महसूस हुए।

यह भी पढ़ें  Haryana : बिहार चुनाव के नतीजों के बाद RJD प्रमुख के समधी हरियाणा के पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव फूटा गुस्सा

भूपंक चलते भयभीत होकर लोग घरों से बाहर निकल आए। भूकंप की गहराई 5 किमी नीचे थी। हालांकि, भूकंप के झटके तेज थे, जिसके अफरा तफरी मच गई। हालांकि भूकंप के चलते अभी तक किसी जानमाल के नुकसान नहीं है।

दिल्ली रहा केंद्र: बता दे कि सोमवार को आए भूकंप का केंद्र नई दिल्ली था। इसी कारण कम तीव्रता होने के बावजूद लोगो को काफी झटके काफी तेज महसूस हुए। भूकंप के चलते लोग दहशत में घरों से बाहर निकल आए।

यह भी पढ़ें  Kidnep news: झूठा निकला किडनैप का मामला: 9वीं की छात्रा ने घर फोन कर बोला- किडनैप हो गई, ​जानिए फिर सुझला मामला

 

भूकंप आने पर कैेसे करे बचाव

  • अगर आप गाड़ी चला रहे हैं तो गाड़ी रोक दें और उसमें ही रहें। इमारतों, पेड़ों, ओवरपास और बिजली के तारों के पास रुकने से बचें।
  • अगर आप बिस्तर पर हैं तो वहीं रहें । सुरक्षा के​ लिए अपने सिर और गर्दन को तकिये से ढक लें।
  • अगर आप व्हीलचेयर पर हैं या वॉकर का इस्तेमाल करते हैं तो अपने पहियों को लॉक करें और कंपन बंद होने तक बैठे रहें।
  • अगर आप घर के बाहर हैं तो जमीन पर लेट जाएं । सुरक्षा व बचाव के लिए खुली जगह की ओर जाएं। इमारतों, बिजली की लाइनों और पेड़ों से दूर रहें।
यह भी पढ़ें  Haryana: महिला ने 25 दिन बाद तोडा दम, रेवाडी में झूले से गिरकर हुई थी घायल

 

Best24News

ताज़ा हिंदी खबरों का विश्वसनीय स्रोत — Best24News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, शिक्षा और टेक्नोलॉजी से जुड़ी हर जरूरी अपडेट। हम देते हैं तेज़, सटीक और निष्पक्ष खबरें, वह भी सरल और स्पष्ट भाषा में, ताकि आप हमेशा अपडेटेड रहें।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now