सस्ता नहीं नहीं बिना लाईसेंस चलाए ये E scoter

BREAKING NEWS

E scoter:  अगर आप स्कूटर खरीदना चाहते है तो एक सुनहरा आफर है। आप केवल 409 रूपए में ई-स्कूटर खरीद सकते है। सबसे अहम बात यह है इसका चलाने के लिए कोई लाईसेंस की जरूरत नही है।Rewari: बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ को लेकर रेवाड़ी में मैराथन 12 को

 

बिना लाईसेंस चलाएं कहीं भी

बता दे कि 25 किमी प्रति घंटे से अधिक की स्पीड वाले व्हीकल को नियमानुसार लाइसेंस चाहिए।
इसकी टॉप स्पीड 24 किमी प्रति घंटे है। इस ई-स्कूटर को चलाने के लिए किसी भी प्रकार का ड्राइविंग लाइसेंस या रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नहीं होती।

जानिए क्या है कीमत

स्कूटर की कीम 25,000 रुपए है। आप इस ई-स्कूटर को 5 हजार रुपए का डाउनपेमेंट देकर खरीदते हैं, तो आपको 20 हजार रुपए का लोन चाहिए। इस लोन को 5 साल के लिए 8% के इंटरेस्ट रेट पर लेते हैं, तो आपको महीने में महज 406 रुपए की EMI देनी होगी।

ये है फिचर्स

पूरी तरह चार्ज करने में लगभग आठ घंटे लगते हैं। पूर्ण चार्ज होने पर 50 किमी तक चल सकता है।
एवन ई प्लस नामक इलेक्ट्रिक स्कूटर में 220 वाट की मोटर पावर है। इसमें 0.58 किलोवाट घंटे का बैटरी पैक है।Dharuhera: कातिलाना हमला करने वालों का नहीं लगा सुराग, हरियाणा रजक धोबी महासभा ने एसपी को सोंपा ज्ञापन

 

About Harsh Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 4 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में best24news.com डिजिटल बेवसाइट का ओथर हूँ। यहां राजनैतिक, समस्या व प्रेसनोट अपडेट करता हूं।

View all posts by Harsh Chauhan