धारूहेड़ा: जिला नगर योजनाकार (DTP) रेवाड़ी ने वीरवार को भारी पुलिस बल के साथ हाईवे पर पाशर्वनाथ सीटी के पीछे अवैध रूप से विकसित हो रही कॉलोनियों पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। इस दौरान लगभग 3 एकड़ भूमि पर चल रही अवैध प्लॉटिंग और निर्माण कार्य को तोड़ गिराया गया।DTP Rewari
जिला नगर योजनाकार मंदीप ने बताया कि धारूहेड़ा में करीब 3 एकड़ भूमि पर अवैध रूप से विकसित की जा रही कॉलोनी में 4 डीपीसी, 2 चारदीवारी और अन्य निर्माण कार्यों को ध्वस्त किया गया। इसके अलावा वहीं पास में लगभग 4 एकड़ भूमि पर चल रही प्रारंभिक स्तर की अवैध कॉलोनी में चारदीवारियां और कच्ची सड़कें हटाई गईं।DTP Rewari
उन्होंने कहा कि सरकार की अनुमति के बिना कोई भी व्यक्ति कॉलोनी विकसित नहीं कर सकता। कुछ लोग प्लॉटिंग करके भोले-भाले खरीदारों को गुमराह कर रहे हैं, लेकिन बाद में खरीदारों को भारी नुकसान उठाना पड़ता है। इसलिए आमजन से अपील है कि किसी भी तरह की कॉलोनी में प्लॉट खरीदने से पहले जिला नगर योजनाकार कार्यालय से उसकी वैधता की पुष्टि जरूर करें।

















