मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Haryana: नशा मुक्ति अभियान शुरू, जानिए अपने शहर की साइक्लोथॉन यात्रा का रूट प्लान

On: September 2, 2023 6:07 AM
Follow Us:

हरियाणा: करनाल से शुक्रवार को सीएम ने साइक्लोथॉन यात्रा का शुभारंभ किया। यात्रा को लेकर हर शहर में जोश बना हुआ है। सीएम से आमजन से इस यात्रा से जुडने की अपील की है। यह साइक्लोथॉन 25 सितंबर तक प्रदेश के सभी जिलों से होती हुई करनाल में सम्पन्न होगी।

जानिए रूट मैप
  •  यात्रा करनाल से शुरू हुई है, जो असंध से होते हुए पानीपत जिले में प्रवेश करेगी. इस दौरान, यह यात्रा 86 किलोमीटर की दूरी तय करेगी.
  • दूसरे दिन यात्रा पानीपत से सोनीपत के लिए रवाना होगी, जो गोहाना से सोनीपत होते हुए 80 किलोमीटर की दूरी तय करेगी.
  • तीसरे दिन यात्रा सोनीपत से 63 किलोमीटर का सफर तय कर सांपला होते हुए रोहतक पहुंचेगी.
  • चौथे दिन यह रोहतक से 63 किलोमीटर की दूरी तय कर झज्जर पहुंचेगी.
यह भी पढ़ें  Firing On Rahul Fazilpuria: मशहूर हरियाणवी सिंगर फाजिलपुरिया पर फायरिंग, कार में सवार होकर आए थे बदमाश

Bhiwadi: अलवर बाइपास पर बढता ही जा रहा कैमिकल युक्त पानी

 

  • पांचवें दिन यात्रा 79 किलोमीटर की दूरी तय कर झज्जर से गुरुग्राम पहुंचेगी.
  • छठे दिन यात्रा गुरुग्राम से 81 किलोमीटर का सफर तय कर पलवल पहुंचेगी.
  • सातवें दिन यात्रा 82 किलोमीटर की दूरी तय कर नूंह में प्रवेश करेगी.
  • 8वें दिन हम नूंह से रेवाड़ी जाएंगे, जो 68 किलोमीटर का रास्ता है.
  • 9वें दिन यात्रा रेवाड़ी से 71 किलोमीटर की दूरी तय कर महेंद्रगढ़ पहुंचेगी.

#

  • 10वें दिन यात्रा 75 किलोमीटर की दूरी तय कर चरखी दादरी पहुंचेगी.
  • 11 यात्रा अपने पड़ाव को पार करते हुए 82 किलोमीटर की दूरी तय कर 11वें दिन भिवानी पहुंचेगी.
  • 12वें दिन भी यात्रा सिर्फ 82 किलोमीटर की होगी, जिसके बाद यात्रा हांसी पहुंचेगी.
  • 13वें दिन यात्रा भट्टूमंडी में होगी. यह यात्रा 90 किलोमीटर की होगी.
  • 14वें दिन यात्रा 76 किलोमीटर की दूरी तय कर ऐलनाबाद पहुंचेगी.
  • 15वें दिन हम ऐलनाबाद से डबवाली जाएंगे, जिसके लिए हमें 77 किलोमीटर की दूरी तय करनी होगी.\\\
यह भी पढ़ें  Breaking News: कावडियों ने अलवर-भिवाड़ी मेगा हाईवे किया जाम, प्रशासन ने उठाया ये कदम

 

 

  • यात्रा 16वें दिन सिरसा पहुंचेगी और यात्रा 87 किलोमीटर की होगी.
  • 7वें दिन यात्रा 79 किलोमीटर की दूरी तय करेगी और सिरसा से रतिया पहुंचेगी.
  • 18वें दिन रतिया से 81 किलोमीटर दूर नरवाना पहुंचेगी.
  • नरवाना से 81 किलोमीटर का सफर तय करके 19वें दिन जींद पहुंचेंगे

Haryana: करनाल में हर मंगलवार को रहेगा कार फ्री डे: सीएम मनोहर लाल

 

 

  • फिर 20वें दिन यात्रा अपनी अगली यात्रा शुरू करेगी, जो 75 किलोमीटर दूर कैथल तक होगी.
  • 21वें दिन कैथल से 88 किलोमीटर की दूरी तय कर कुरुक्षेत्र पहुंचेगी.
  • 22वें दिन 86 किलोमीटर की यात्रा होगी और यात्रा अंबाला पहुंचेगी.
  • 23वें दिन तक यात्रा अंबाला से पंचकुला पहुंचेगी और 68 किलोमीटर की दूरी तय करेगी.
  • 24वें दिन 95 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद यात्रा यमुनानगर पहुंचेगी और आखिरी दिन यमुनानगर से 78 किलोमीटर की दूरी तय करके यात्रा वापस करनाल पहुंचेगी. यात्रा यहीं समाप्त होगी.
यह भी पढ़ें  Haryana CET 2025: हरियाणा CET परीक्षा देने से पहले गलती से भी न करें यह काम, वरना जाना पड़ेगा जेल

यहां करवाएं पंजीकरण
यात्रा के दौरान नशा मुक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। जिले से जो भी व्यक्ति इस साइक्लोथॉन यात्रा में भाग लेना चाहते हैं। https://uday.haryana.gov.in/AntiDrug_Cyclothon पोर्टल पर पंजीकरण करवाना अनिवार्य होगा। अतिरिक्त उपायुक्त ने आमजन व युवाओं से आह्वान किया कि वे इस यात्रा में बढ़ चढ़कर भाग लें और अपना पंजीकरण अवश्य करवाएं।

Harsh

मै पिछले पांच साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। इस साइट के माध्यम से अपराध, मनोरंजन, राजनीति व देश विदेश की खबरे मेरे द्वारा प्रकाशित की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now